Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 26 Feb 2025: महा शिवरात्रि पर Delhi-Haryana में झमाझम...

कल का मौसम 26 Feb 2025: महा शिवरात्रि पर Delhi-Haryana में झमाझम बारिश, तो UP में खिलेगी धूप! जानें MP-Uttarakhand की वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 26 Feb 2025: महा शिवरात्रि के दिन क्या देश में मौसम का मिजाज बदलेगा? ये सवाल कई लोगों के मन में होगा, क्योंकि शिवरात्रि पर लोग दूर-दराज स्थित शिवायलों में पूजा-अर्चना के लिए जाते हैं। ऐसे में आइए हम आपको यहां कल का मौसम 26 Feb 2025 से जुड़ी पूर्वानुमान रिपोर्ट सांझा करते हैं। इसके साथ ही ये भी बताते हैं कि दिल्ली-हरियाणा के किन हिस्सों में बारिश के आसार हैं। यूपी में कहां धूप और कहां काले बादलों का साया नजर आ सकता है। वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम के पूर्वानुमान से जुड़ी रिपोर्ट आपसे सांझा की जाएगी।

महा शिवरात्रि पर Delhi-Haryana और UP में कैसा रहेगा कल का मौसम 26 Feb 2025?

मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक शिवरात्रि के दिन दिल्ली के अक्षरधाम, पालम, पीतमपुरा, नजफगढ़, आनंद विहार, सफदरगंज व लोधी रोड समेत अन्य कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं चांदनी चौक, प्रगति मैदान, राजघाट व मुंगेशपुर समेत कई इलाकों में काले बादल छाए नजर आ सकते हैं।

हरियाणा में भी हिसार, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, ऐलानाबाद, रोतहक, भिवानी समेत अन्य कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं महेन्द्रगढ़, सोनीपत, उचाना, रेवाड़ी समेत कई इलाकों में बादल छाने के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी यूपी के गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया व वाराणसी जैसे जिलों में धूप खिलने की प्रबल संभावना है। वहीं गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ व मुरादाबाद में सुबह काले बदल नजर आ सकते हैं।

MP-Uttarakhand में Maha Shivaratri पर कैसा रहेगा वेदर?

मध्य प्रदेश के भोपाल, चित्रकूट, गुना, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खजुराहो, ओरछा समेत अन्य कई इलाकों में सुबह धुंध नजर आ सकती है। वहीं उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, रीवा और सागर में सुबह ही मौसम साफ नजर आएगा। ऐसे में महा शिवरात्रि पर उज्जैन व आस-पास के जिलों के भक्त महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून में धूप खिलने, तो देवप्रयाग और धनौल्टी में हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, गोपेश्वर व रानीखेत में काले बादल नजर आ सकते हैं। जबकि मैदानी इलाकों में स्थित हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है।

राजस्थान की बात करें तो राजधानी जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, झुंझून, कोटा समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं बांसवाड़ा, बांका, डुंगरपुर, गंगापुर सिटी, बाड़मेर समेत अन्य कई जिलों में मौसम साफ रहने के पूरे आसार हैं।

पटना-रांची समेत अन्य प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े

मुंबई, दिल्ली व रांची-पटना समेत देश के प्रमुख शहर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली1529
मुंबई2138
कोलकाता1930
चेन्नई2332
भोपाल1531
पटना1828
रांची1528
लखनऊ1330
जयपुर1732
गुरुग्राम1426
देहरादून824

नोट उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories