Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 3 May 2025: अलर्ट! पूर्वोत्तर से दक्षिण तक आंधी-बारिश,...

कल का मौसम 3 May 2025: अलर्ट! पूर्वोत्तर से दक्षिण तक आंधी-बारिश, Delhi, UP के साथ MP, हरियाणा में फिर मचेगा हाहाकार; जानें कहां लू बनेगा चिंता का सबब?

कल का मौसम 3 May 2025: पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण से पूर्वोत्तर तक आगामी कल भी आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके अलावा दिल्ली, यूपी, हरियाणा में भी तेज चमक और गरज के साथ आंधी-बारिश का दौर कायम रह सकता है। राजस्थान के कई इलाकों में लू कहर बरसाएगा और लोगों के समक्ष चिंता का एक नया सबब बनेगा।

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 3 May 2025: चहुंओर आंख मिचौली खेल रहा मौसम इतना तेजी से बदल रहा है कि लोग परेशान हो चुके हैं। कहीं बारिश है तो कहीं लू अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। इसी बीच किसानों की फसल है जो बारिश की भेंट चढ़ रही है। ऐसे में तमाम लोग हैं जो आगामी कल के मौसम की जानकारी ढूंढ़ रहे हैं ताकि वे पहले भी अलर्ट होकर इसकी मार से बच सकें। तो आइए हम आपको आइएमडी के पूर्वानुमान रिपोर्ट के आधार पर कल का मौसम 3 May 2025 से जुड़े लेटेस्ट रिपोर्ट साझा करते हैं। पूर्वानुमान रिपोर्ट के आधार पर हम आपको बताने की कोशिश करते हैं कि दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत दक्षिण व पूर्वोत्तर के राज्यों में आगामी कल वेदर की स्थिति कैसी रहेगी।

Delhi, UP के साथ MP, हरियाणा और उत्तराखंड में फिर मचेगा हाहाकार!

एक ओर दक्षिणी राज्यों में तो वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। ये आइएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट कहती है। दक्षिण और पूर्वोत्तर से इतर उत्तर भारत में स्थित दिल्ली में एक बार फिर 3 मई को आंधी-बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं मौसम का रुख बदल सकती हैं। यूपी के पश्चिमी में स्थिति गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद में जहां एक ओर तेज हवा के साथ मौसम ठंडा रहने के आसार हैं, वहीं पूर्वांतल में स्थित गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया आदि जैसे जिलों में चमक-गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। UP से इतर हरियाणा में भी कल का मौसम 3 May 2025 बदला नजर आ सकता है। यहां हवा के साथ छिटपुट बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिला सकती है।

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भोपाल से लेकर इंदौर, दतिया, दामोह, उज्जैन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। आईएमडी की ओर से कहीं यलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया जा रहा है। मध्य प्रदेश से हटकर पहाड़ों में बसे उत्तराखंड की बात करें तो यहां देहरादून से लेकर केदारनाथ, बद्रीनाथ, चमोली, बागेश्वर, चंपावत, गढ़वाल, टिहरी तक आंधी-बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में तो तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे चार धाम यात्रियों को भीषण ठंड का एहसास होने का अनुमान है।

राजस्थान में कल का मौसम 3 May 2025 कैसा रहेगा?

इसका जवाब आईएमडी की आधिकारिक साइट पर पुख्ता रूप से मौजूद है। IMD के मुताबिक राजस्थान के सीकर, अत्रु, अलवर और अजमेर में लू लोगों के लिए चिंता का सबब बन सकती है। वहीं जोधपुर, जयपुर, नागौर, कोटा, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, बारां, टोंक समेत राज्य के कई ऐसे इलाके हैं जहां आईएमडी ने आंधी-बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम के बदलते रुख के बीच घरों से ना निकलें।

पटना, रांची और भोपाल इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

भोपाल, रांची और पटना समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
लखनऊ2734
पटना2434
रांची1931
भोपाल2541
कोलकाता2333
दिल्ली2134
मुंबई2734
देहरादून2436
गुरुग्राम2036
बेंगलुरु2133

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version