Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 6 May 2025: UK में केदारनाथ से बद्रीनाथ तक...

कल का मौसम 6 May 2025: UK में केदारनाथ से बद्रीनाथ तक आंधी-बारिश! UP, MP के साथ दिल्ली, हरियाणा में भी बूंदा-बांदी के आसार; जानें राजस्थान में लू का हाल?

कल का मौसम 6 May 2025: आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक देवभूमि में केदारनाथ से बद्रीनाथ, गंगोत्री तक आगामी दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। उत्तराखंड से इतर यूपी, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी हल्की बूंदा-बांदी लोगों को गर्मी से राहत देगी। राजस्थान में लू की स्थिति कमजोर पड़ती नजर आ रही है, जो बारिश का संकेत है।

0
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

कल का मौसम 6 May 2025: लगातार आंख मिचौली खेल रहे मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। उत्तर भारत में तो मानो प्री मॉनसून ने दस्तक दे ही दी है। दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा तक जैसे राज्य बारिश की बूंदों से भीग चुके हैं। वहीं कई इलाकों में किसान से लेकर व्यापारी व अन्य वर्गों के लोग लू व तपती धूप से परेशान हैं। इसी बीच IMD ने कल का मौसम 6 May 2025 से जुड़े पूर्वानुमान रिपोर्ट साझा कर दिए हैं। आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में केदारनाथ से बद्रीनाथ, गंगोत्री तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में बूंदा-बांदी के आसार हैं। राजस्थान में भी लू की स्थिति कमजोर हो सकती है और राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

उत्तराखंड से लेकर यूपी, हरियाणा और दिल्ली तक आंधी-बारिश के आसार!

बदलते मौसम ने सभी को चौंका कर रख दिया है। मई की शुरुआत के साथ ही आंधी-बारिश की दस्तक लोगों के रास्ते में रोड़ा बन रही है। आईएमडी के पूर्वानुमान रिपोर्ट की मानें तो आगामी कल भी उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी रह सकता है। एक ओर चार धाम यात्रा के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री, यमुनोत्री पहुंचे श्रद्धालु भी आंधी-बारिश की मार झेलेंगे और गलन का सामना करेंगे। इससे इतर हरिद्वार, चंपावत, ऋषिकेश में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। उत्तराखंड से इतर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 6 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश या धूल भरी आंधी की संभावना है। हरियाणा में भी गुरुग्राम से लेकर सिरसा, रोहतक, कुरुक्षेत्र, भिवानी तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है जो लोगों के समक्ष नई चुनौती पेश करेगा।

यूपी में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी इलाके तक वेदर की स्थिति बदल सकती है। पूर्वांचल में स्थित गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर आदि जैसे जिलों में आंधी-बारिश के आसार हैं। वहीं पश्चिमी में स्थित गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर जैसे जिलों में हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं और हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कल का मौसम 6 May 2025 कैसा रहेगा?

लंबे समय से लू और तपती धूप की मार झेल रहे राजस्थान वासियों के लिए राहत भरी खबर है। आईएमडी के पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में आगामी कल 6 मई को लू की स्थिति कमजोर पड़ सकती है। इसके बाद तेज रफ्तार हवाएं मौसम का रुख बदल सकती हैं जिसके कारण कोटा, नागौर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, टोंक, जैसलमेर समेत तमाम इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। राजस्थान से इतर मध्य प्रदेश में इंदौर से लेकर भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, दामोह तक बारिश दर्ज की सकती है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

देहरादून, रांची और पटना समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

पटना, रांची और देहरादून समेत देश के इन प्रमुख राज्यों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
देहरादून2325
रांची2034
पटना2436
लखनऊ2636
दिल्ली2331
मुंबई2832
कोलकाता2536
बेंगलुरु 2133
भोपाल2336

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version