Horoscope Today: आखिर क्या है 18 फरवरी का आपका राशिफल? मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक के लिए क्या आज मिलने वाली है उनकी मनपसंद चीजें? मंगलवार का दिन क्या आपको नई खुशियां लाकर देने वाला है या आपको आज परेशानी का सामना करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। क्या आपके लिए आज का दिन मिला-जुला होने वाला है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं आपके आज के सितारे मेष, वृषभ, कन्या, मिथुन, धनु, तुला, मकर और मीन सहित 12 राशि के जातक के लिए आज क्या कुछ है खास। आइए जानते हैं।
Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि उधार देने से पहले रहें बचकर

मेष राशि के जातक को स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है। आज किसी को भी उधार देने से जहां तक हो सके बचकर रहे। नुकसान की संभावना है तो वहीं लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है। आपने जिस चीज की कल्पना की है वह सब आपको मिलने वाला है। मेष राशि के जातक आज किसी को खाना दान में दे इससे आपको फायदा मिलेगा।
होरोस्कोप टूडे में वृषभ यानी Taurus पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो आज मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक जलाएं इससे आपकी सभी परेशानी दूर होने वाली है। इससे आपको पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी। स्वास्थ्य के मामले में आज कोई भी परेशानी नहीं है तो जॉब के मामले में भी आज का दिन आपके हित में है। लव लाइफ जबरदस्त होने वाला है क्योंकि आपके लिए यह हित में है। अगर आप आज तक शादीशुदा नहीं थे तो आपकी शादी भी तय हो सकती है और आज रिश्ते आ सकते हैं।
Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन राशि शिक्षा और जॉब में तरक्की

बिजनेस के मामले में मिथुन राशि के लिए आज का दिन काफी फायदेमंद है। आज आप जिस भी जगह पर इन्वेस्ट करेंगे वहां से आपको फायदे ही फायदे मिलने के संकेत हैं। वहीं होने वाले दुर्घटना से सचेत रहें क्योंकि चोट लगने की संभावना है। शिक्षा और जॉब के मामले में आपका आज का दिन हित में है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आज इजहार करने में ना करें क्योंकि वह आपको मना नहीं कर पाएंगे। भगवान शिव को जल चढ़ाना आज आपके लिए शुभकारी उपाय है।
Horoscope Today में कर्क यानी Cancer पार्टनर का भी सपोर्ट मिलने वाला

कर्क राशि की बात करें तो आज आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतनी जरूरी है। खान-पान पर संयम रखें और पुरानी बीमारियों से बचकर रहे। लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है तो वहीं संतान से खुशखबरी मिल सकती है। पार्टनर का भी सपोर्ट मिलने वाला है।
Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि स्वास्थ्य में सावधानी बरतने की जरूरत

सिंह राशि के जातक आज परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती हैं। बैंक और टीचिंग से जुड़े हुए लोगों को फायदा मिलने वाला है। सिंह राशि के जातक आज मां पार्वती के साथ शिव पूजा करेंगे तो निश्चित तौर पर इसका आपको फायदा मिलने वाला है। स्वास्थ्य के मामले में भी आज सावधानी बरतने की जरूरत है।
Horoscope Today में Virgo यानी कन्या राशि पैसों के लेनदेन से बचकर रहे

कन्या राशि के लोगों को आज जहां तक हो सके पैसों के लेनदेन से बचकर रहे। भाई बहन के साथ कुछ बहस हो सकती हैं तो वही लव लाइफ में शादीशुदा जिंदगी दिलचस्प रहने वाली है। लाल कपड़े पहनने पर आपको इसका फायदा मिलेगा। निश्चित तौर पर आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है लेकिन क्रोध पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।
Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि को करियर में आज लाभ की संभावना

तुला राशि के जातक की बात करें तो आज बीमारी की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। करियर में आज लाभ की संभावना है तो इसके अलावा शिव मंत्र का जाप करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। जिस प्यार की तलाश में आप थे आज हुआ आपको मिल सकता है। काफी हद तक संभव है कि आज आप लाल गाड़ी अपने घर ला सकते हैं।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक स्वास्थ्य आपका मिला-जुला रहने वाला

वृश्चिक राशि के जातक को आज बिजनेस में इन्वेस्ट करने से पहले सोचने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य आपका मिला-जुला रहने वाला है। पार्टनर आपसे दूर रहेंगे जिसकी वजह से आप उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए उन्हें मिस करेंगे। किसी के साथ वाद विवाद से बचकर जाने में आपकी भलाई है। आज के दिन आपके लिए लाल चीज का दान करना फलकारी साबित होगा।
Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius को आज गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज पेट दर्द से आप पीड़ित रह सकते हैं। लव लाइफ में पार्टनर की बात को अनसुना करने की गलती ना करें। मोती का दान आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है। किसी की वजह से आपको नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आज मेहनत का फल भी आपको मिलने वाला है।
होरोस्कोप टूडे में Capricorn यानी मकर राशि को आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली

मकर राशि के जातक को आज आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है जो आपके मनोबल को बढ़ाने के लिए काफी है। नौकरी के क्षेत्र में आपको लाभ मिलने की संकेत दिखाई दे रहे हैं तो पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आएगी। सुहाग की चीज दान करने से आपका आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। हालांकि बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतें।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि पार्टनर से आपको सरप्राइज मिल सकता

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो आज मंदिर जाने से आपको लाभ मिलेगा। किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है और लव लाइफ भी जबरदस्त होने वाला है। आपके पार्टनर से आपको सरप्राइज मिल सकता है या आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। बिजनेस में भी लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
होरोस्कोप टूडे में Pisces यानी मीन राशि पार्टनर के साथ रोमांटिक हो सकते

मीन राशि के जातक आज आर्थिक स्थिति में कोई भी परेशानी नहीं होगी। स्वास्थ्य भी मिला-जुला रहने वाला है लव लाइफ के लिए आज परफेक्ट दिन है और आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक हो सकते हैं। जिस इन्वेस्टमेंट के बारे में आप पिछले लंबे समय से सोच रहे थे वह आज आपको लाभ देने वाला है। आज के दिन को हित में बनाने के लिए आप काली तिल का दान कर सकते हैं।