Thursday, April 24, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today: कारोबार में झेलने पड़ सकते हैं इन 3 राशि को...

Horoscope Today: कारोबार में झेलने पड़ सकते हैं इन 3 राशि को नुक्सान! मंगलवार को जानें कहां बरतें सावधानी

Date:

Related stories

Horoscope Today: आज का राशिफल आखिर क्या है। क्या किस्मत का साथ मंगलवार को आपको मिलेगा या मंगल ग्रह का आप पर बुरा असर देखने को मिलेगा। आज का राशिफल कुछ लोगों के लिए हित में है तो कुछ को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं आज की किस्मत आपके लिए क्या लेकर आई है। कहां आपको नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इन तीन राशि के जातकों को आज कारोबार के मामले में सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं कहीं आप तो नहीं हैं उस लिस्ट में।

Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि पार्टनर के साथ बना कर रखें सामंजस्य

मेष राशि के जातक आज गरीबों को खाना खिलाएं इससे आपके आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी। आज के दिन सेहत आपके हित में रहने वाला है लेकिन मंगलवार के दिन को रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य बना कर रखें। नौकरी और शिक्षा के मामले में बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद और राय काम आने वाला है।

बिजनेस में जानें वृषभ यानी Taurus राशि के जातक अपना हाल

वृषभ राशि के जातक बिजनेस के मामले में आज कोई भी परेशानी झेलने नहीं पड़ेगी लेकिन किसी अपनों की तबीयत के बिगड़ने से आज आप परेशान रह सकते हैं। लव लाइफ रोमांटिक रहने वाला है तो भगवान कृष्ण को शहद दही से स्नान करवाने से आपको फायदे मिलेंगे। आज के दिन आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहने वाली है।

बिजनेस में Gemini यानी मिथुन राशि के लिए नहीं है यह सही समय

मिथुन राशि के जातक मुख्य दरवाजे पर आज पानी गिराएं इससे आपको फायदा मिलेंगे। काम का दबाव आप पर बना रहेगा। इसके साथ ही आय में वृद्धि के चांसेज दिखाई दे रहे हैं। बिजनेस के मामले में आपको नुकसान झेलने पर सकते हैं तो ऐसे में जहां तक हो सके अपने काम पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें। स्वास्थ्य के मामले में आज कोई परेशानी नहीं है।

होरोस्कॉप टूडे में कर्क यानी Cancer को बिजनेस में खानी पड़ सकती है मुंह की

कर्क राशि के जातक शनि मंदिर में तेल चढ़ाने से आज आपको फायदा मिलेगा। आज के दिन पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहने वाला है लेकिन बिजनेस में आज आपको मुंह की खानी पड़ सकती है। ऐसे में निवेश करने से जहां तक हो सकें बचकर रहे। लव लाइफ में शक आपके बुनियादी रिश्ते को हिला सकता है तो ऐसे में सचेत रहें।

Horoscope Today में Leo यानी सिंह राशि जानें लवलाइफ का क्या है हाल

सिंह राशि के जातक को आज परिवार का साथ नहीं मिलने वाला है। तुलसी का पौधा घर में लगाने से आपको फायदा होगा। लव लाइफ में रोमांस की कमी आ सकती है लेकिन बिजनेस में आज आपको फायदे ही फायदे मिलने वाले हैं। नौकरी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं लेकिन घबराएं नहीं यह समय बीत जाएगा।

आज के राशिफल में Virgo यानी कन्या राशि को धन लाभ के संकेत

कन्या राशि के जातक आज धन लाभ के संकेत आपको दिखाई दे रहे हैं। सुंदरकांड का पाठ करने से आपको फायदा होगा। लव लाइफ में शादीशुदा जिंदगी आपकी खुशनुमा रहने वाली है। मांगलिक कार्य हो सकते हैं। बिजनेस के मामले में सतर्कता बरतनी जरूरी है क्योंकि आपको नुकसान के पूरे योग दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा शिक्षा के मामले में भी मेहनत की जरूरत है।

बिजनेस में Libra यानी तुला राशि की होने वाली है बल्ले बल्ले

तुला राशि के जातक आज आपको सूर्य मंत्र का जाप करने से मुक्ति मिलेगा। कर्ज आपको परेशान कर सकता है लेकिन निवेश करने से आज आपको फायदा मिलने वाला है। बिजनेस में भी आपको फायदे के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे तो शादीशुदा जिंदगी भी रोमांटिक होने वाली है।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक रखें वाणी और गुस्से पर कंट्रोल

वृश्चिक राशि के जातक लव लाइफ में जातक को आज प्यार की कोई कमी नहीं महसूस होगी। स्किन की बीमारी से आज आप परेशान हो सकते हैं। ऑफिस में सीनियर से वाद विवाद होने की संभावना है लेकिन अपने वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखें। केसरिया रंग के वस्तु का दान करना आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है।

धनु राशि यानी Sagittarius की क्या है Horoscope Today में बिजनेस की स्थिति

धनु राशि के जातक पांच पत्तों पर श्रीराम लिखकर पूजा स्थान पर रखें इससे आपको फायदा होगा। आज आपके यात्रा के योग बन रहे हैं तो बिजनेस में आज आपको फायदे मिलने वाले हैं। सेहत की दृष्टि से मंगलवार का दिन आपके हित में हैं तो आज के दिन लव लाइफ में संभलकर रहने की जरूरत है।

होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि को बिजनेस में सतर्कता की जरूरत

मकर राशि के जातक की बात करें तो आज आपको सेहत के मामले में कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। शादी का माहौल बना रहेगा तो आपका प्यार आज पूरा होने वाला है। सूर्य देव को जल देने से आपको फायदे मिलने वाले हैं लेकिन आज बिजनेस में नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में आज आपको फायदे ही फायदे हैं।

संतान पक्ष से Aquarius यानी कुंभ राशि को मिल सकती है खुशखबरी

कुंभ राशि के जातक आज मां लक्ष्मी की पूजा करें इससे आपको फायदा मिलेगा। इसके अलावा लव लाइफ में आप अपने पार्टनर का सपोर्ट करेंगे और उन्हें कुछ खास सरप्राइज भी दे सकते हैं। आज के दिन आपकी संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिल सकती है और आप दोनों एक दूसरे के क्लोज आएंगे। शिक्षा के मामले में आज आपका दिन हित में है तो गृहणी स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना जरूरी है।

आज के राशिफल में Pisces यानी मीन राशि को मिलेगा पार्टनर का साथ

मीन राशि के जातक आज गरीबों को खाना खिलाएं इससे आपको फायदा होगा। बिजनेस के मामले में परिवार का साथ मिलेगा तो लव लाइफ आज रोमांटिक रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के क्लोज आएंगे। नौकरी और शिक्षा के मामले में आपको मेहनत की और जरूरत है लेकिन आज का दिन बिजनेस के मामले में जबरदस्त है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories