Monday, January 20, 2025
Homeऑटो2025 Bajaj Pulsar RS200 बाइक में 3 पेंट कलर स्कीम, नए डिजिटल...

2025 Bajaj Pulsar RS200 बाइक में 3 पेंट कलर स्कीम, नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ग्लॉसी लुक मचा सकता है तहलका

Date:

Related stories

2025 Bajaj Pulsar RS200: देश में सुपर बाइक सेगमेंट में बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों की काफी धूम है। अगर आप भी किसी दमदार सुपर बाइक को खोज रहे हैं तो 2025 बजाज पल्सर आरएस200 मॉडल पर एक नजर डाल सकते हैं। Bajaj Pulsar RS200 बाइक अपने सेगमेंट में पहले से ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल रही है। ऐसे में बजाज पल्सर आरएस200 का अपडेटिड मॉडल 3 पेंट कलर स्कीम के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसमें कई सारे बदलाव भी किए हैं।

2025 Bajaj Pulsar RS200 में मिला है नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2025 बजाज पल्सर आरएस200 बाइक में एलईडी टेललाइट्स, सी शेप में टेललैंप, एलईडी डीआरएलएस और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप दिए गए हैं। नए मॉडल में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फुली डिजिटल एलसीडी के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है। बजाज पल्सर आरएस200 के अपडेटिड वेरिएंट टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस के लिए नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है।

2025 Bajaj Pulsar RS200 की सस्पेंशन डिटेल

बजाज ऑटो ने 2025 बजाज पल्सर आरएस200 बाइक के डिजाइन को ग्लॉसी लुक के साथ फिर से पेश किया गया है। नए मॉडल को Glossy Racing Red Pearl Metallic White और Active Satin Black रंगों में खरीदा जा सकता है। बजाज पल्सर आरएस200 बाइक के नए वेरिएंट में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें रोड, रेन और ऑफरोड शामिल है। बाइक में 17 इंच के व्हील्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। बजाज ने बाइक में आगे के पहिए पर टेलीस्कोप और रियर पहिए पर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।

स्पेक्स2025 बजाज पल्सर आरएस200
इंजन200cc
पावर24.5bhp
टॉर्क18.7nm
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैन्युअल

2025 बजाज पल्सर आरएस200 का दमदार इंजन

फेमस टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने 2025 Bajaj Pulsar RS200 बाइक में 200cc का सिंगल सिलेंडर मिलता है। नए वेरिएंट में लिक्विड कूल्ड इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बजाज पल्सर आरएस200 का नया मॉडल में 24.5bhp की ताकत 18.7nm का टॉर्क आता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है। 2025 बजाज पल्सर आरएस200 बाइक की एक्सशोरूम कीमत 184115 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories