Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटो2025 Honda Dio 125: बोल्ड लुक, OBD2B कंप्लायंट इंजन, CBS के साथ...

2025 Honda Dio 125: बोल्ड लुक, OBD2B कंप्लायंट इंजन, CBS के साथ धांसू सस्पेंशन; जानें एक लीटर फ्यूल में कितनी मिलेगी माइलेज?

Date:

Related stories

2025 Honda Dio 125: अगर दो पहिया वाहन बेहतर माइलेज नहीं देता है, तो राडडर को पूरा आनंद नहीं आता है। ऐसे में होंडा अपने चर्चित स्कूटर 2025 होंडा डियो 125 को मार्केट में उतार चुका है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें काफी दमदार माइलेज मिल सकती है। अलग-अलग खबरों के मुताबिक, यह स्कूटर एक लीटर में तकरीबन 48KMPL की माइलेज देने में सक्षम है। ऐसे में काफी लोगों को इसकी माइलेज पसंद आ सकती है। यहां पर आपको बता दें कि स्कूटर की माइलेज राइडर पर भी निर्भर करती है। अगर स्कूटर चलाने वाला राइडर सीमित स्पीड के साथ उचित ढंग से चलाएं, तो माइलेज का यह आंकड़ा बेहतर हो सकता है।

2025 Honda Dio 125 में मिलेंगे यह स्टाइलिश कलर्स ऑप्शन्स

फेमस टू व्हीलर कंपनी होंडा ने बताया है कि 2025 होंडा डियो 125 स्कूटर में बोल्ड लुक के साथ पेश किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर को एक्टिवा 125 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। होंडा ने इसे 5 नए कलर्स के साथ उतारा है। इसमें Mat Marvel Blue Metallic, Pearl Deep Ground Gray, Pearl Sports Yellow, Pearl Igneous Black और Imperial Red के रंगों का विकल्प मिलता है। अगर आप किसी स्टाइलिश स्कूटर को तलाश रहे हैं, तो इस पर दांव लगाया जा सकता है। होंडा की दमदार क्षमताओं से लैस यह स्कूटर काफी तेजी से मार्केट में तहलका मचा सकता है।

स्पेक्स2025 होंडा डियो 125
इंजन124cc
पावर8.3hp
टॉर्क10.5Nm
ट्रांसमिशनCVT
माइलेज48KMPL

2025 होंडा डियो 125 एडवांस फीचर्स से हुआ लैस

जापानी स्कूटर मेकर ने 2025 Honda Dio 125 में एडवांस टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। इसमें कीलेस एंट्री, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4.2 इंच की TFT डिस्प्ले, इंटीग्रेशन नेविगेशन, डियो ऐप के साथ कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटिड पास स्विच, साइड स्टैंड कटऑफ फीचर और पीजीएम एफआई सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं, इस स्कूटर के पावरट्रेन पर नजर डालें, तो टू व्हीलर मेकर ने इसमें 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 8.3hp की ताकत और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके साथ सीबीएस, OBD2B कंप्लायंट इंजन की सुविधा भी मिलती है। माना जा रहा है कि इस वजह से स्कूटर कम प्रदूषण पैदा करेगा। साथ ही स्कूटर में फ्यूल एफिशियंसी माइलेज में इजाफा कर सकता है। स्कूटर के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में 5 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 96749 रुपये पुणे रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories