Monday, February 10, 2025
Homeऑटो2025 KTM 390 Adventure X: सुपीरियर कंट्रोल, ऑफरोड एबीएस टेक्नोलॉजी से लैस...

2025 KTM 390 Adventure X: सुपीरियर कंट्रोल, ऑफरोड एबीएस टेक्नोलॉजी से लैस बाइक क्या BMW G 310 GS को दे सकती है टक्कर? जानें डिटेल

Date:

Related stories

2025 KTM 390 Adventure X: बाइक मार्केट में एडवेंचर मॉडल्स की काफी मांग रहती है। अगर आप भी किसी धांसू एडवेंचर बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो 2025 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। केटीएम कंपनी ने हाल ही में इस मोटरसाइकिल को उतारा है। कंपनी ने इस बाइक में सुपीरियर कंट्रोल और ऑफरोड एबीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। ऐसे में क्या यह बाइक BMW G 310 GS को टक्कर दे सकती है। बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस मोटरसाइकिल भी दमदार खूबियों से लैस है।

2025 KTM 390 Adventure X ले सकती है BMW G 310 GS बाइक से टक्कर?

फेमस बाइक कंपनी ने 2025 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स में स्ट्राइकिंग डिजाइन के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी लाइटिंग, 19 इंच के अलॉय व्हील्स, एच50 टीएफटी कलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम दिया गया है।

वहीं, BMW G 310 GS बाइक में सिंगल पॉड हैडलाइट, इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएलएस, साइड स्लंग एग्जॉस्ट, सेमी फेयरिंग, सेट अप सीट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है। बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस बाइक स्टाइल और फीचर के मामले में केटीएम बाइक को कड़ी टक्कर देती है।

2025 KTM 390 Adventure X और BMW G 310 GS का इंजन

अगर आप केटीएम बाइक 2025 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसमें 399cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 45bhp की ताकत और 39nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक में 227mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक, स्लीपर क्लच की सुविधा दी गई है।

उधर, BMW G 310 GS मोटरसाइकिल में 313cc का सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह 33bhp की पावर और 28nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस बाइक में एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम दिया गया है।

स्पेक्स2025 केटीएम 390 एडवेंचर एक्सबीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस
इंजन399cc 313cc
पावर45bhp 33bhp
टॉर्क39nm 28nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड6 स्पीड

2025 केटीएम 390 एडवेंचर एक्स, बीएमडब्ल्यू में कौन बेहतर

दोनों ही एडवेंचर मोटरसाइकिल में काफी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।2025 KTM 390 Adventure X बाइक में कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड्स फीचर्स की कमी नजर आती है। इस बाइक की संभावित कीमत 4.30 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, BMW G 310 GS बाइक सिंगल वेरिएंट के साथ 4 कलर विकल्प देती है। बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस मोटरसाइकिल की एक्सशोरुम कीमत 3.30 लाख रुपये दिल्ली है। आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी बाइक का चयन कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories