Monday, February 17, 2025
HomeऑटोTriumph Speed Twin 1200: पावरफुल इंजन, धांसू ब्रेकिंग एफिशियंसी, ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर...

Triumph Speed Twin 1200: पावरफुल इंजन, धांसू ब्रेकिंग एफिशियंसी, ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर देगा शानदार बाइक राइडिंग एक्सपीरियंस

Date:

Related stories

Triumph Speed Twin 1200: विश्वभर में ताकतवर बाइक के लिए लोकप्रिय ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 बाइक को उतार दिया है। कंपनी ने इस बाइक में फीचर्स, चेसिस, शानदार पावर के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी को जोड़ा है। Triumph इंडिया ने इस बाइक को नए डिजाइन के साथ पेश किया है। ट्रायम्फ की इस बाइक की कीमत आपके होश उड़ा सकती है।

Triumph Speed Twin 1200 बाइक में मिलती है धांसू ब्रेकिंग एफिशियंसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 मोटरसाइकिल में स्पोर्टी डिजाइन के साथ रिडिफाइन फ्यूल टैंक जोड़ा है। Triumph ने इस बाइक में नया फिलअप फिल्टर शामिल किया है। ट्रायम्फ ने इस बाइक की एलईडी हैडलाइट को नए डिजाइन के साथ पेश किया है। साथ में डिस्टिनएक्टिव डीआरएल और सिंगल पीस बेंच सीट दी है।

ट्रायम्फ के मुताबिक, इस बाइक में फ्रंट व्हील पर Marzocchi और रियर में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ धांसू ब्रेकिंग एफिशियंसी की सुविधा मिलती है। इस सुविधा की वजह से अचानक से बाइक रोकने पर यह जल्दी रिस्पॉन्स करेगी।

स्पेक्सट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200
इंजन1200cc
पावर103bhp
टॉर्क112nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 बाइक देती है शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस

नई नवेली Triumph Speed Twin 1200 मोटरसाकिल में पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। ट्रायम्फ ने इस बाइक में 1200cc का पैरलल ट्विन इंजन दिया है। यह 103bhp की ताकत और 112nm का टॉर्क पैदा करता है। Triumph ने इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 2 राइडिंग मोड्स- रोड और रेन के साथ पेश किया है। मोटरसाकिल में कॉरनिंग एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ क्विक शिफ्ट असिस्ट को भी शामिल किया है।

इसके साथ ड्यूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और टर्न बाय टर्न नेविगेश की सुविधा भी दी गई है। बाइक में शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बाइक की शार्प थ्रोटल क्षमता आसानी से पावर को डिलीवर करती है। मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 12.75 लाख रुपये है। अगर आप किसी एडवांस, दमदार बाइक को तलाश रहे हैं तो इस पर विचार कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories