Monday, February 17, 2025
HomeऑटोHonda Unicorn 2025 vs Honda SP160: स्टाइल, परफॉर्मेंस और इंजन में किस...

Honda Unicorn 2025 vs Honda SP160: स्टाइल, परफॉर्मेंस और इंजन में किस मोटरसाइकिल को चुनना रहेगा बेहतर? एक मिनट में समझें फर्क

Date:

Related stories

Honda Unicorn 2025 vs Honda SP160: होंडा टू-व्हीलर कंपनी ने अपनी नई बाइक Honda Unicorn 2025 को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल में अलग स्टाइल, दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। ऐसे में क्या यह नई बाइक Honda SP160 से मुकाबला कर पाएगी। Honda Unicorn 2025 vs Honda SP160 में से आप किसका चुनाव करेंगे। आगे न्यूज में जानते हैं दोनों के बीच अंतर की पूरी जानकारी।

Honda Unicorn 2025 vs Honda SP160: कैसा है दोनों का स्टाइल

  • जापानी बाइक कंपनी की होंडा यूनिकॉर्न 2025 बाइक को अपडेटेड लुक के साथ उतारा है।
  • इसमें नई फेशिया के साथ नई एलईडी हैडलैंप के साथ क्रोम एंबिलिशमेंट मिलता है।
  • कंपनी ने इसे 3 कलर्स विकल्पों में उतारा है। इसमें Pearl Igneous Black, Matte Axis Gray Metallic और Radiant Red Metallic ऑप्शन दिए गए हैं।
  • दूसरी तरफ, होंडा एसपी 160 मोटरसाइकिल में बोल्ड डिजाइन देखने को मिलता है।
  • इस मोटरसाइकिल में डॉयमंड चेसिस के साथ 177mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
  • इसके साथ ही 1347mm का व्हील बेस मौजूद है, जो कंफर्ट राइड देने का काम करता है।

जानें Honda Unicorn 2025 vs Honda SP160: इंजन और परफॉर्मेंस

  • फेमस मोटरसाइकिल कंपनी की होंडा यूनिकॉर्न 2025 बाइक में 162.71cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है। यह बाइक इसमें फ्यूल इंजेक्टिड इंजन के साथ 13bhp की ताकत और 14.58nm का टॉर्क देता है।
  • बाइक में 5 स्पीड गियबॉक्स के साथ OBD2B नॉर्म्स दी गई है, ऐसे में यह बाइक और पावर जेनरेट करती है।
  • कंपनी ने बताया है कि इस बाइक की परफॉर्मेंस में काफी सुधार किया गया है। इसमें शानदार हैंडलिंग का दावा किया गया है।
  • उधर, होंडा एसपी 160 बाइक में 162.71cc का 1 सिलेंडर दिया गया है।
  • इसका इंजन 13.27bhp की पावर और 14.58nm का टॉर्क पैदा करता है।
  • यह बाइक 110KM की टॉप स्पीड देती है और इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
  • इस मोटरसाइकिल में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, साथ ही BS6 Phase 2 एमिशन स्टैंडर्ड आता है। इसमें शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।
स्पेक्सHonda Unicorn 2025Honda SP160
इंजन162.71cc 162.71cc
पावर13bhp 13.27bhp
टॉर्क14.58nm 14.58nm
गियरबॉक्स5 स्पीड 5 स्पीड

होंडा की किस बाइक का करें चुनाव?

  • आपको बता दें कि होंडा यूनिकॉर्न 2025 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पॉजिशन इंडीकेटर, इको इंडीकेटर के अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा भी आती है।
  • इस बाइक को 1.19 लाख रुपये डिस्क वेरिएंट एक्सशोरुम कीमत पर उतारा गया है। वहीं, होंडा एसपी 160 मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल फ्यूल गैज मिलता है।
  • बाइक की एक्सशोरुम कीमत 118951 रुपये दिल्ली है। आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी का भी चयन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories