Auto Sales July 2025: अगस्त की शुरुआत होते ही अधिकतर वाहन कंपनियों ने अपनी जुलाई 2025 की सेल डिटेल शेयर कर दी है। ऑटो सेल्स जुलाई 2025 के दौरान देश की नामी कार कंपनी Maruti Suzuki को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा टाटा मोटर्स की कारों पर भी लोगों ने जुलाई 2025 के दौरान कम भरोसा दिखाया। ऐसे में इन दोनों कंपनियों की कारों की बिक्री से हर कोई हैरान है। मगर एमजी मोटर्स ने जुलाई में सबसे अधिक लोगों को आकर्षित किया।
Auto Sales July 2025 में मारुति सुजुकी को लगा झटका
Maruti Suzuki के मुताबिक, ऑटो सेल्स जुलाई 2025 के तहत कंपनी की सालाना बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। मारुति सुजुकी ने बताया कि जुलाई 2025 के दौरान 180526 इकाइयों की सेल दर्ज हुई। जबकि जुलाई 2024 के दौरान 175041 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मारुति सुजुकी के मुताबिक, जुलाई 2025 में कंपनी की छोटी कारों की सेल में कमी आई है। वहीं, हैचबैक और कॉम्पैक्ट गाड़ियों जैसे- बलेनो और स्विफ्ट की सेल में इजाफा हुआ है। ऐसे में मारुति सुजुकी के लिए जुलाई 2025 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।
ऑटो सेल्स जुलाई 2025 में Tata की सेल्स में आई गिरावट
Tata Motors के मुताबिक, Auto Sales July 2025 के तहत कंपनी की सालाना बिक्री में 4 फीसदी की कमी आई है। जुलाई 2025 के दौरान 69131 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि, जुलाई 2024 में 71996 इकाइयों की बिक्री हुई थी। इसके अलावा टाटा की कुल डोमेस्टिक सेल में भी 12 फीसदी की कमी आई है। इंडिया में टाटा ने 39521 इकाइयों की बिक्री की। जबकि बीते साल जुलाई 2024 में 44725 यूनिट्स की सेल हुई थी।
ऑटो सेल्स जुलाई 2025 में छा गई एमजी मोटर्स और महिंद्रा
जुलाई 2025 MG Motors के लिए काफी खास रहा है। एमजी मोटर्स ने जुलाई 2025 में काफी अच्छी संख्या में कारों की बिक्री दर्ज की। जुलाई 2025 में 6678 इकाइयों की सेल हुई। जबकि जुलाई 2024 के दौरान 4575 यूनिट्स की सेल की हुई थी। Auto Sales July 2025 के दौरान एमजी मोटर्स की सेल में 46 फीसदी का इजाफा देखा गया। इसके साथ ही महिंद्रा ने भी जुलाई 2025 के दौरान कारों की सेल्स में बढ़ोतरी दर्ज की। महिंद्रा ने वार्षिक आधार पर 26 फीसदी अधिक सेल दर्ज की। जुलाई 2025 के दौरान 83691 इकाइयों की बिक्री हुई। जबकि जुलाई 2024 के दौरान 66444 यूनिट्स की सेल हुई थी।