Bajaj Chetak: मार्च 2025 में सबसे ज्यादा बजाज चेतक Electric Scooter की सेल हुई। इस तरह से अब देश का नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक बन गया है। इससे पहले यह स्थान ओला इलेक्ट्रिक के पास था। मगर बजाज चेतक ने लोगों को अपनी 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से दीवाना बना लिया। यह भी कहा जा सकता है कि लोगों को बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स भा गए। इसमें काफी हाईटेक खूबियों को शामिल किया गया है।
Bajaj Chetak में मिलता है 35 लीटर का जबरदस्त बूट स्पेस
अगर आप इन दिनों किसी नए Electric Scooter को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बजाज चेतक पर दांव खेल सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स काफी दमदार हैं। अक्सर लोगों को स्कूटर में स्पेस की परेशानी होती है। मगर इसमें 35 लीटर का जबरदस्त बूट स्पेस देखने को मिलता है। ऐसे में राइडर इसमें काफी सामान रखकर आसानी से ट्रैवल कर सकता है। इसके साथ ही इसमें कलर TFT स्क्रीन दी गई है। यह कोई साधारण स्क्रीन नहीं है, बल्कि इसमें ढेर सारे कंट्रोल और एडवांस खूबियों को जोड़ा गया है। टचस्क्रीन डिस्प्ले में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ, SMS, कॉल, मैसेज अलर्ट और एलसीडी यूनिट को शामिल किया गया है।
Bajaj Chetak में धूम मचाते हैं 2 राइडिंग मोड्स
फेमस टू व्हीलर का दावा है कि बजाज चेतक Electric Scooter में TBT नेविगेशन की सुविधा को लाया गया है। इस फीचर की मदद से राइडर कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाएगा। इस फीचर को मैप्स के साथ इंटीग्रेट किया गया है। ऐसे में राइडर आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 मोड इको और स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। राइडर इको मोड का इस्तेमाल लंबी दूरी के लिए कर सकता है। वहीं, स्पोर्ट्स मोड का यूज करके सफर को जल्दी पूरा किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 3501, 3502 और 3503 वेरिएंट के विकल्प दिए हैं।

स्पेक्स | बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर |
बैटरी | 3.5kWh |
रेंज | 153KM |
पावर | 5.6bhp |
टॉर्क | 20NM |
टॉप स्पीड | 73KMPH |
बजाज चेतक पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी
आपको बता दें कि Bajaj Chetak Electric Scooter में 3.5kwh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 153KM की रेंज दे सकता है। इसकी अधिकतम गति 73 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है। बजाज ऑटो ने दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 122499 रुपये रखी गई है।