Bajaj Chetak Electric Scooter: जब से टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट के बिक्री के आंकड़ें सामने आए हैं, तब से बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर छाया हुआ है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने ईवी दो पहिया मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक को पटकनी देकर नंबर एक का स्थान ग्रहण किया है। इसके साथ ही बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का फेवरेट इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। अगर आप आने वाले वक्त में घर पर किसी नए और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रीमियम स्टाइल के साथ काफी शानदार लुक मिलता है। बजाज ऑटो ने इसमें एलईडी लाइटिंग, एलईडी टर्न इंडीकेटर और मैटल बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया है।
Bajaj Chetak Electric Scooter में मिलती हैं दमदार सेफ्टी खूबियां
अगर आप बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेफ्टी को लेकर परेशान हैं, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। टू व्हीलर कंपनी ने इसमें एंटी थेफ्ट अलर्ट का फीचर दिया है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेफ्टी के लिए कई सारी खूबियां दी गई हैं। इसमें हिल असिस्ट, डिस्क ब्रेक की पावर राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है। वहीं, यह स्कूटर ओवरस्पीड अलर्ट, कीलेस एक्सेस, 5 लीटर ग्लोवबॉक्स और इंटीग्रेटिड नेविगेशन जैसा हाईटेक सेटअप भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल डॉक्स, मैप के साथ-साथ कई एडवांस सुविधाएं राइडिंग को काफी ज्यादा आरामदायक बनाती हैं।
स्पेक्स | बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर |
बैटरी | 3.5kWh |
रेंज | 153KM |
पावर | 5.6BHP |
टॉर्क | 20NM |
टॉप स्पीड | 73KM |
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की धांसू टॉप स्पीड
दमदार Bajaj Chetak Electric Scooter में 3.5kwh की बैटरी पैक दी गई है। यह सिंगल चार्ज पर 153KM की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 73KM प्रति घंटा है। इसमें इको और सपोर्ट मोड ड्राइविंग के लिए दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 35 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें ऐप के जरिए सभी फीचर्स कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 127243 रुपये दिल्ली है।