Tuesday, April 29, 2025
HomeऑटोBajaj Chetak बना कंपनी के लिए तुरुप का इक्का, Ola Electric को...

Bajaj Chetak बना कंपनी के लिए तुरुप का इक्का, Ola Electric को पीछे धकेलकर बना नंबर 1 Electric Scooter; धांसू है 153KM की रेंज

Date:

Related stories

Bajaj Chetak: मार्च 2025 समाप्त हो चुका है। ऐसे में महीने के अंत में वाहन कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करती हैं। इस लिस्ट में बजाज ऑटो कंपनी का नाम भी शामिल है। मार्च 2025 के दौरान बजाज ऑटो के Bajaj Chetak ने सबको चौंकाते हुए लोगों को खूब आकर्षित किया। साथ ही मार्च 2025 में जमकर Electric Scooter की सेल दर्ज हुई। कंपनी ने बताया है कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के लिए काफी दमदार मॉडल साबित हुआ है। बजाज के मुताबिक, मार्च 2025 में इसकी 34863 इकाइयों की सेल दर्ज हुई। दूसरी ओर, Ola Electric के अनुसार, मार्च 2025 में उसकी सेल में 56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह से ओला इलेक्ट्रिक ने नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का ताज गंवा दिया।

Bajaj Chetak ने ओला को पीछे धकेला, बनी नंबर वन

दो पहिया वाहन कंपनी बजाज ने बताया है कि मार्च 2025 के दौरान कंपनी ने सबसे अधिक सेल रिकॉर्ड की है। बजाज के मुताबिक, 2025 वित्तीय वर्ष के दौरान बजाज चेतक की कुल 230761 इकाइयों की बिक्री हुई। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024 में इस Electric Scooter की 106624 मॉडलों की सेल हुई थी। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में लगभग 116 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, Ola Electric ने मार्च 2025 के दौरान 23430 यूनिट्स की सेल दर्ज की। इस तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल में ओला इलेक्ट्रिक तीसरे नंबर पर रहा। इस लिस्ट में टीवीएस ने दूसरा स्थान हासिल किया।

स्पेक्सबजाज चेतक
बैटरी3.5kWh
रेंज153KM
टॉप स्पीड73KM
पावर5.6BHP
टॉर्क20NM

बजाज चेतक में मिलती है 153KM की धाकड़ रेंज

Electric Scooter Bajaj Chetak को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसमें 153KM की धाकड़ रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 35 सीरीज के तहत 3 वेरिएंट 3501, 3502 और 3503 आते हैं। Ola Electric की तुलना में इस आइकॉनिक स्कूटर में कंटेम्पेररी लुक देखने को मिलता है। मगर अभी ओला इलेक्ट्रिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पिछड़ गई है।

बजाज चेतक में मैटल बॉडी के साथ काफी प्रीमियम स्टाइल आता है। कंपनी ने इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ मॉर्डन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टीएफटी डिस्प्ले के साथ टर्न बाय नेविगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट और एलसीडी यूनिट दी गई है। इसमें 3.5kWh की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 73KM की है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories