Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोBest Affordable Sunroof Cars: Nexon और Venue जैसी कारों में मिलता है...

Best Affordable Sunroof Cars: Nexon और Venue जैसी कारों में मिलता है सनरूफ फीचर, कीमत नहीं बिगाड़ेगी आपका बजट!

Date:

Related stories

Best Affordable Sunroof Cars: भारत में 1 अप्रैल 2023 से बीएस-6 नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो गए हैं। ऐसे में कार कंपनियों ने अपने पुराने मॉडलों को बेचना बंद कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ, लोगों के बीच कार का एक खास फीचर पिछले कुछ समय में काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है। कार के इस फीचर का नाम है सनरूफ। जी हां, पहले ये फीचर सिर्फ प्रीमीयम कारों में ही मिलता था, मगर अब ये मिड रेंज बजट सेगमेंट में भी आने लगा है। जानिए उन कारों की जानकारी, जिसमें सनरूफ का फीचर दिया जाता है, वो भी अफोर्डेबल कीमत पर।

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की इस कार में सनरूफ का फीचर मिलता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में काफी शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार को वैश्विक एनसीएसी क्रैश टेस्ट में 5 स्टर रेटिंग मिली है। इस कार को भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी माना जाता है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। ये कार 17 से 24KM की माइलेज देती है। ये कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस कार की कीमत 7.80 लाख से लेकर 14.35 लाख तक जाती है।

मॉडलTata Nexon
इंजन1199cc
ताकत113bhp
टॉर्क260nm
माइलेज24km

ये भी पढ़ें: KTM RC125 के छक्के छुड़ाने आ रही Yamaha YZF-R15 V4 Bike! लॉन्च से पहले ही लुक और फीचर्स से उड़ाया गर्दा

Hyundai Venue

साउथ कोरिया की कार कंपनी की ये कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसमें सनरूफ का फीचर मिलता है। इस फीचर के साथ आने वाली ये कार दूसरी सबसे सस्ती कार है। इस कार में 998CC का इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस 5 सीटर एसयूवी कार में 17 से लेकर 24KM की माइलेज मिलती है। इसकी कीमत 7.72 लाख से लेकर 13.18 लाख तक जाती है।

मॉडलHyundai Venue
इंजन998cc
ताकत81bhp
टॉर्क172nm
माइलेज16km

Kia Sonet

किया मोटर्स की इस कार में 998cc का इंजन और सनरूफ फीचर मिलता है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है। इसमें 18.4 लीटर की माइलेज के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं। ये कार 7.79 लाख से लेकर 14.89 लाख रुपये है।

मॉडलKia Sonet
इंजन998cc
ताकत113bhp
टॉर्क250nm
माइलेज18km
Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories