Wednesday, February 12, 2025
HomeऑटोBharat Mobility Global Expo 2025: Hyundai Creta Electric, Ioniq 9 समेत ये...

Bharat Mobility Global Expo 2025: Hyundai Creta Electric, Ioniq 9 समेत ये कारें कर सकती हैं लोगों को आचंभित, आप किस पर लगाएंगे दांव?

Date:

Related stories

Q3 Results में Hyundai Motor को तगड़ा झटका! 19 फीसदी तक गिरा मुनाफा, आंकड़ों से समझें तिमाही रिपोर्ट के पहलु

Hyundai Motor Q3 Results: ह्युंडई मोटर इंडिया ने Q3 में मुनाफे में गिरावट रिपोर्ट की है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 1161 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 1425 करोड़ रुपए के मुकाबले 19% गिरावट को दर्शाता है।

Bharat Mobility Global Expo 2025: अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं तो आप जानते होंगे कि इस महीने ऑटो एक्सपो बहुत सारे लोगों को आकर्षित करेगा। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की कई लोकप्रिय कंपनियां अपने नए मॉडलों को पेश कर सकती हैं। इसमें हुंडई का नाम भी सामने आ रहा है। कार निर्माता कंपनी Hyundai Creta Electric, Ioniq 9 और Staria कारों को इस मेगा इवेंट में उतार सकती है।

Bharat Mobility Global Expo 2025 में धमाकेदार एंट्री लेगी Hyundai Creta Electric

कारों के इस मेगा इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लोगों का दिल जीतने के लिए हुंडई अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी। इस कार को 4 वेरिएंट और कई कलर विकल्पों के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इसमें 51.4kwh की बैटरी दी जाएगी। यह कार सिंगल चार्ज पर 473KM की रेंज देगी। इसमें पैनॉरमिक सनरुफ के साथ एडीएएस की सुविधा मिल सकती है। इसका मुकाबला मारुति ई विटारा से हो सकता है।

Photo Credit: Google

Bharat Mobility Global Expo 2025 में धूम मचा सकती है Ioniq 9

वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Hyundai Ioniq 9 इलेक्ट्रिक कार को भी रिवील किया जा सकता है। यह एक फ्लैगशिप ईवी कार होगी। लीक्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ, डिजिटल स्क्रीन, लेवल 2 एडीएएस के साथ कई दमदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल हुंडई ने इस कार को लेकर कुछ भी नहीं बताया है।

Photo Credit: Google

Bharat Mobility Global Expo 2025 में Hyundai Staria कर सकती है धमाका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Hyundai Staria को भी शोकेस किया जा सकता है। हुंडई इस गाड़ी को एमपीवी सेगमेंट में उतार सकती है। लीक्स के अनुसार, इस कार में लो हैडलैंप देखने को मिल सकते हैं। साथ ही लेवल 2 एडीएएस के साथ ढेर सारी सेफ्टी खूबियां दी जा सकती है।

Photo Credit: Google

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की डिटेल

कारों के मेगा इवेंट यानी Bharat Mobility Global Expo 2025 को 3 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें लगातार 9 से ज्यादा शो का आयोजन होगा। भारत मोबिलिटी की साइट पर दावा किया गया है कि इस इवेंट में 5 लाख से अधिक लोग सम्मिलित हो सकते हैं। साथ ही इसमें 1500 से ज्यादा एग्जीबिशन लगाए जाएंगे। भारत मोबिलिटी की वेबसाइट पर बताया गया है कि इस इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। अगर आप Hyundai समेत अन्य कंपनियों की कारों को पेश होते हुए देखना चाहते हैं तो अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 17 से 22 जनवरी तक हुंडई के अलावा मारुति, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां भी इसमें शामिल हो सकती हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories