Monday, February 17, 2025
HomeऑटोBharat Mobility Global Expo 2025: Hyundai Creta Electric, Maruti e Vitara, BYD...

Bharat Mobility Global Expo 2025: Hyundai Creta Electric, Maruti e Vitara, BYD Sealion 7 समेत इन कारों ने जमकर लूटी महफिल, जानें सबकी खासियत

Date:

Related stories

Bharat Mobility Global Expo 2025: अगर आप गाड़ियों के प्रति जरा सा भी प्रेम रखते हैं तो आपको पता होगा कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत हो चुकी है। वाहनों के मेगा इवेंट में कई सारी वाहन कंपनियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। मेगा इवेंट के पहले दिन Hyundai Creta Electric और Maruti e Vitara ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। मगर भारत मोबिलिटी के दूसरे दिन BYD Sealion 7, MG Majestor और VinFast VF 3 का जलवा देखने को मिला। आइए जानते हैं इनकी खासियतों की डिटेल्स।

Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च हुई Hyundai Creta Electric

जनवरी की ठंड में Hyundai Creta Electric कार ने अपनी खूबियों से आग लगा दी।भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस गाड़ी ने धूम मचा दी है। हुंडई ने इसे 4 वेरिएंट के साथ उतारा है। कंपनी ने इसे 42kwh बैटरी 390KM की रेंज देती है। वहीं, 51.4kwh बैटरी पैक 51.4kwh बैटरी पैक 473KM की रेंज देता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 17.99 लाख रुपये है।

स्पेक्सHyundai Creta Electric
बैटरी42kwh-51.4kwh
रेंज390KM- 473KM
पावर135ps-171ps
टॉर्क250nm-320nm
Bharat Mobility Global Expo 2025
Photo Credit: Google

Bharat Mobility Global Expo 2025 में Maruti e Vitara का धमाका

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतार दी। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Maruti e Vitara को अनवील कर दिया गया है। मारुति सुजुकी इस कार को मार्च 2025 तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसमें डबल बैटरी पैक दिया है। 49kwh के साथ 61kwh बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 500KM की रेंज दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17 लाख रुपये रखी गई है।

स्पेक्सMaruti e Vitara
बैटरी49kwh-61kwh
रेंज500KM
पावर192ps
टॉर्क250nm
Bharat Mobility Global Expo 2025
Photo Credit: Google

BYD Sealion 7 ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में मचाया तहलका

दुनिया की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे कूपे स्टाइल में उतारा है। कंपनी ने इसमें 82.5kwh की बैटरी दी है। यह सिंगल चार्ज पर 567KM की रेंज दे सकती है। इसकी कीमत 50 से 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने कुछ भी नहीं बताया है।

स्पेक्सBYD Sealion 7
बैटरी82.5kwh
रेंज567KM
पावर530bhp
टॉर्क690nm
Photo Credit: Google

MG Majestor में डीजल इंजन

एमजी मोटर्स ने Bharat Mobility Global Expo 2025 इवेंट के दौरान फ्लैगशिप एसयूवी MG Majestor को पेश कर दिया है। कंपनी ने शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ उतार दिया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एमजी ने अपनी नई कार से धमाका कर दिया है। इसमें सेफ्टी के लिए एडीएएस तकनीक भी दी है। कार मेकर ने इस एसयूवी में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया है। इसकी कीमत 45 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

स्पेक्सMG Majestor
इंजन2 लीटर का डीजल
पावर161bhp
टॉर्क373nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक
Photo Credit: Google

VinFast VF 3 देगी इतनी रेंज

VinFast कंपनी ने आधिकारिक तौर पर VinFast VF 3 इलेक्ट्रिक कार को Bharat Mobility Global Expo 2025 में उतार दिया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान VinFast ने कई अन्य मॉडलों को भी उतारा है। VinFast VF 3 इलेक्ट्रिक कार में 18.64kwh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 5 सेंकेड में 0 से 50KM की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 210KM की रेंज दे सकती है। इस कार को साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं है।

स्पेक्सVinFast VF 3
बैटरी18.64kwh
रेंज210KM
पावर43.5bhp
टॉर्क110nm
Photo Credit: Google

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की डिटेल

अगर आप नई-नई कारों को लाइव पेश होते देखना चाहते हैं तो Bharat Mobility Global Expo 2025 का हिस्सा बन सकते हैं। भारत मोबिलिटी में जाने के लिए आपको पंजीकरण कराना होगा। 17 जनवरी से शुरू हुए इस आयोजन की समाप्ति 22 जनवरी 2025 तक होगी। इस दौरान कई शानदार गाड़ियों को अनवील और लॉन्च किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories