Hyundai Creta Electric: पिछले कुछ सालों से हुंडई ने कार मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रखी है। कंपनी के पास अच्छा-खासा पोर्टफोलियो मौजूद हैं। कंपनी फिलहाल Electric SUV की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। जी हां, तभी Creta EV को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित कर दिया गया है। इसके साथ ही हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लेकर चल रहा लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है। क्रेटा ईवी में कमाल का एक्सटीरियर और पैनॉरमिक सनरुफ समेत काफी कुछ स्पेशल देखने को मिलता है।
Hyundai Creta Electric का कैसा है पहला लुक
फेमस कार मेकर हुंडई ने Creta EV गाड़ी में आकर्षक स्टाइल दिया है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर में आगे और पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक्ड आउट ग्रिल के साथ चार्जिंग पोर्ट, ट्विक्ट स्किड्स प्लेट्स, ब्लैक्ड आउट ओआरवीएम और 17 इंच के शानदार अलॉय व्हील्स आते हैं। क्रेटा ईवी के रियर में टेलगेट्स पर इलेक्ट्रिक बैज देखने को मिलता है। इस Electric SUV में बेहतर लुक के साथ डोर हैंडल्स दिए गए हैं। हुंडई की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल मिलाकर अट्रैक्टिव स्टाइल के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती है।
Hyundai Creta Electric में पैनॉरमिक सनरुफ समेत ये खूबियां
कार मेकर ने Creta EV में पैनॉरमिक सनरुफ, 10. 25 इंच की ड्यूल स्क्रीन, नया सेंट्रल कंसोल, वी2एल तकनीक, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल की के साथ एडीएएस सुइट भी आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का इंटीरियर काफी बढ़िया रहने की उम्मीद है। क्रेटा ईवी में इसके अलावा कई और एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी में ड्राइव मोड्स के 3 मोड्स मिल सकते हैं। Electric SUV में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड आने की आशंका है।
Creta EV की बैटरी और संभावित रेंज क्षमता
लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक मिल सकते हैं। क्रेटा ईवी में 42kwh और 51.4kwh की बैटरी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। खबरों के अनुसार, Hyundai Creta Electric 390 और 473 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 7.9 सेकेंड में 100KM की रफ्तार पकड़ लेगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Electric SUV डीसी फास्ट चार्जर से लगभग 60 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
स्पेक्स | हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक |
बैटरी | 42kwh और 51.4kwh |
रेंज | 390-473KM |
स्पीड | 7.9 सेकेंड में 100KM की रफ्तार |
चार्जिंग | डीसी चार्जर |
Hyundai Creta EV Price (अनुमानित)
कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि Creta EV को 17 जनवरी 2025 को रिवील किया जाएगा। Hyundai Creta Electric की बिक्री को लेकर कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं है। उधर, हुंडई क्रेटा की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।