BYD Atto 2: दुनिया की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अलग पहचान बनाने वाली कार मेकर बीवाएडी इंडिया में अपनी कारों का पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में बीवाएडी अट्टो 2 इलेक्ट्रिक एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि बीवाएडी अट्टो 2 इलेक्ट्रिक कार के जरिए कार मेकर इंडिया में अपनी कमाई बढ़ाना चाहती हैं। हालिया टेस्टिंग के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार के कई फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स लीक हुए हैं।
BYD Atto 2 Launch Date in India
इलेक्ट्रिक कार बीवाएडी अट्टो 2 की इंडिया में लॉन्च डेट साल के आखिर तक हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि चाइनीज कार निर्माता अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार को अक्तूबर तक बाजार में उतार सकती है।
BYD Atto 2 Price in India
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीवाएडी अट्टो 2 की इंडिया में कीमत 17 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। इसके टॉप वेरिएंट का दाम 25 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जाने की संभावना है।
बीवाएडी अट्टो 2 का Hyundai Creta Electric से होगा मुकाबला?
जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग BYD Atto 2 इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Hyundai Creta Electric के साथ होने की उम्मीद की जा रही है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1799000 रुपये है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 51.4kWh की बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर 473KM की रेंज प्रदान करती है। वहीं, बीवाएडी अट्टो 2 इलेक्ट्रिक कार में 45.1kWh की बैटरी मिल सकती है। यह सिंगल चार्ज पर लगभग 400KM की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 160KMPH रहने की उम्मीद है। इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा सकती है। इसका DC फास्ट चार्जर लगभग 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक बैटरी फुल कर देगा।
स्पेक्स | बीवाएडी अट्टो 2 की लीक जानकारी |
बैटरी | 45.1kWh |
रेंज | 400KM |
पावर | 175bhp |
टॉर्क | 290Nm |
टॉप स्पीड | 160KMPH |
बीवाएडी अट्टो 2 के लुभावने फीचर्स
हालिया लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग BYD Atto 2 इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल कलस्टर, हीटेड एंड वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, एबियंट लाइटिंग, पैनॉरमिक सनरुफ के साथ कई अन्य खूबियां देखने को मिल सकती है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ADAS सुइट के साथ कई धांसू विकल्प शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक कार मेकर ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।