शनिवार, मई 4, 2024
होमऑटोCheapest Electric car: Tata Tiago EV, MG Comet EV सहित ये हैं...

Cheapest Electric car: Tata Tiago EV, MG Comet EV सहित ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां ,देखें लिस्ट

Date:

Related stories

5 और 9 सीटर SUV की बाप है Mahindra Bolero Neo+, 9 सीट के साथ बहुत कुछ है खास

Mahindra Bolero Neo+: देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी Mahindra...

Cheapest Electric car: इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन मार्केट मे तेजी से बढ़ रहा है। यही कारण है कंपनियां भी इस सेगमेंट को फीका नहीं छोड़ना चाहती हैं। अब तक मार्केट में ढेरों ईवी कार लॉन्च हो चुकी हैं लेकिन जब बजट में आने वाली गाड़ियों की बात आती है तो ये खोजना मुश्किल हो जाता है। हम यहां तीन ऐसी गाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं। जो सस्ते बजट में इलेक्ट्रिक अवतार में आती हैं।

Tata Tiago EV है सस्ती इलेक्ट्रिक कार

टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली Tata Tiago EV को आप सस्ती कीमत पर खरीदकर अपने घर ला सकते हैं। इस गाड़ी में 315 किमी की रेंज मिलती है। ये 115एनएम का पीक टॉर्क और 73.75 बीएचपी की शक्ति निकालने की क्षमता रखती है। इसमें लगेज रखने के लिए 240 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।

फीचर्सTata Tiago EV
रेंज315 किमी
चार्जिंग80 प्रतिशत 58 मिनट फास्ट चार्जिंग के साथ
बैटरी क्षमता 24kwh
शक्ति73.75 बीएचपी
टॉर्क114 एनएम
ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक

MG Comet EV को भी बना सकते हैं अपना साथी

MG Comet Ev भी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में शामिल की जाती हैं। इसको कुछ दिन पहले ही पेश किया था, इस गाड़ी की मोटर सिंगल चार्जिंग में 230 किमी की रेंज देने की क्षमता रखती है। वहीं ये 41.42 बीएचपी के साथ 110 एनएम का टॉर्क निकाल सकती है।

फीचर्सMG Comet EV
रेंज230 किमी
चार्जिंग टाइम7 घंटा
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
टॉर्क110एनएम
शक्ति41.42 बीएचपी

Mahindra E Verito भी है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक

महिंद्रा की तरफ से ऑफर की जाने वाली इस गाड़ी में जो मोटर दी गई है। वह 3500आरपीएम पर 41.57 बीएचपी के साथ 3000आरपीएम पर 91 एनएम का टॉर्क निकाल सकती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 11 घंटा 30 मिनट का वक्त लगता है लेकिन फास्ट चार्जिंग के जरिये ये 1 घंटा 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

फीचर्सMahindra E Verito
बैटरी 288ah Lithium Ion
रेंज110 किमी
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
चार्जिंग टाइमFast charging 1h30min(80%)
बूट स्पेस510 लीटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories