Hero Electric Bike: हीरो मोटोकॉर्प की फ्यूल बाइक्स का जलवा दुनियाभर में अभी भी जारी है। हीरो स्प्लेंडर बाइक ने भारत के अलावा विश्व के कई अन्य देशों में भी अच्छी ग्रोथ हासिल की है। ऐसे में बीते काफी दिनों से हीरो इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर जोरो-शोरों से चर्चा चल रही हैं। आगामी हीरो इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे मॉर्डन और स्टाइलिश अवतार में उतार सकती है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना चाहिए। हीरो इलेक्ट्रिक बाइक जल्द ही बड़ा धमाका कर सकती है।
हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की इंडिया में लॉन्च डेट
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि हीरो इलेक्ट्रिक बाइक को साल के आखिर तक मार्केट में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की इंडिया में लॉन्च डेट 25 दिसंबर 2025 रहने की संभावना जताई जा रही है।
हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की इंडिया में कीमत
लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की इंडिया में कीमत मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले काफी कम रह सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की इंडिया में कीमत 45000 रुपये से शुरू हो सकती है।
हीरो इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगा बेहद ही आट्रैक्टिव डिजाइन और फीचर्स
फेमस टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आगामी हीरो इलेक्ट्रिक बाइक को स्प्लेंडर बाइक फ्यूल वर्जन से प्रेरित होकर तैयार कर सकती है। ऐसे में काफी हद तक हीरो इलेक्ट्रिक बाइक में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। हीरो इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट पर एलईडी लाइटिंग, ऐरोडायमिक लुक और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स जोड़े जा सकते हैं। कंपनी इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूएसटी चार्जिंग पोर्ट, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फास्ट मोबाइल कनेक्टिंग फीचर और नेविगेशन से लैस सिस्टम देखने को मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा दी जा सकती है।
स्पेक्स | हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की लीक डिटेल्स |
बैटरी | 3.5kWh |
रेंज | 400KM |
पावर | 20bhp |
टॉर्क | 36Nm |
टॉप स्पीड | 120KMPH |
Hero Electric Bike को खास बना सकती है धांसू रेंज
वहीं, कई अन्य लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हीरो इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5kWh की बैटरी शामिल की जा सकती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग 400KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा काफी लोगों को पसंद आ सकती है। डीसी फास्ट चार्जर से हीरो इलेक्ट्रिक बाइक 0 से 80 फीसदी तक सिर्फ 3 घंटे में चार्ज हो सकती है। साथ ही 120KMPH की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है। मगर अभी तक हीरो ने इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।