Hero Splendor: कम्यूटर बाइक कैटेगरी में हीरो स्प्लेंडर का बस नाम ही काफी है। इसकी खूबियों की बात करने से पहले आपको बता दें कि कंपनी दावा करती है कि यह दुनिया की नंबर एक मोटरसाइकिल है। इस बाइक का स्टाइल काफी सिंपल रखा गया है। कंपनी ने हाल ही में इसका अपडेटिड मॉडल लॉन्च किया है। ऐसे में इस बाइक ने अपनी लोकप्रियता में और चार चांद लगा लिए हैं। अलग-अलग रिपोर्ट्स की मानें, तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में दमदार माइलेज दे सकती है। खबरों के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक एक लीटर फ्यूल में 60 से 73KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Hero Splendor में तहलका मचाती हैं ये खूबियां
फेमस बाइक मेकर हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में एलईडी हैडलाइट, एलईडी डीआरएलएस, अपडेटिड पिलियन ग्रैब रेल्स, साइड पैनल पर स्टाइलिश ग्राफिक्स देखने को मिलता है। वहीं, इस बाइक के फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप के साथ इंटीग्रेशन की सुविधा मिलती है।
इसके साथ ही इस बाइक में आई3एस टेक्नोलॉजी दी गई है। इससे फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होने की संभावना है। बाइक मेकर ने इसमें एक्ससेंस तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसकी मदद से भी माइलेज बढ़ाने में काफी सहायता हो सकती है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें साइट स्टैंड इंडीकेटर और इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
स्पेक्स | हीरो स्प्लेंडर |
इंजन | 97.2cc |
पावर | 7.91bhp |
टॉर्क | 8.05nm |
ट्रांसमिशन | 4 स्पीड |
माइलेज | 60 से 73KMPL |
हीरो स्प्लेंडर में मिलता है धाकड़ सस्पेंशन
मोटरसाइकिल मेकर ने Hero Splendor बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह 7.91bhp की पावर और 8.05nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। हीरो ने इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है। बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में स्वींगआर्म 5 स्टेप एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलता है।
इस सस्पेंशन की वजह से राइडर्स को राइडिंग के दौरान काफी कंफर्टेबल सफर मिलता है। साथ ही फ्यूल की खपत भी कम होने की संभावना है। आपको बता दें कि इसके नए वर्जन में OBD-2B नॉर्म्स के साथ BS6-2 स्टैंडर्ड को शामिल किया गया है। इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन और बजाज प्लैटिना बाइक के साथ माना जाता है।