शनिवार, दिसम्बर 27, 2025
होमऑटोHero Splendor Plus vs Honda Shine: डेली यूज में कौन सी कम्यूटर...

Hero Splendor Plus vs Honda Shine: डेली यूज में कौन सी कम्यूटर बाइक देती है ज्यादा माइलेज? किसका डिजाइन और फीचर्स आलीशान; समझें अंतर

Date:

Related stories

Hero Splendor Plus vs Honda Shine: साल के अंत में बहुत सारे लोग नया वाहन घर लाते हैं। अगर आप भी नई बाइक रोजाना इस्तेमाल के लिए खरीद रहे हैं, तो हीरो स्प्लेंडर प्लस बनाम होंडा शाइन में से किसी विकल्प को चुन सकते हैं। इन दोनों मोटरसाइकिलों में जानदार माइलेज देखने को मिलती हैं। बाइक की अगर माइलेज ठीक है, तो फिर किसी चीज की चिंता नहीं रहती है।

Hero Splendor Plus vs Honda Shine: दोनों बाइक्स की कीमत

अगर कीमत की बात करें, तो हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का दाम 73902 रुपये एक्सशोरूम रखा गया है। वहीं, होंडा शाइन मोटरसाइकिल का दाम 64004 रुपये एक्सशोरूम तय किया गया है। ये प्राइस दोनों बाइक्स का शुरुआती दाम है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की खूबियां

सबसे पहले पॉपुलर कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस की बात करें, तो इसमें काफी पारंपरिक डिजाइन देखने को मिलता है। बाइक में नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। मगर भी ऑवरऑल लुक काफी सिंपल रहता है। बाइक में एनालॉग मीटर, आई3एस तकनीक दी गई है। ऐसे में मोटरसाइकिल बढ़िया फ्यूल एफिशियंसी प्रदान करती है। आरामदायक सीट के साथ बेहतर कंफर्ट मिलता है। इसमें 97.2cc का इंजन आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक लगभग 61kmpl की माइलेज दे सकती है।

होंडा शाइन मोटरसाइकिल में मिलती है खास तकनीक

उधर, होंडा शाइन मोटरसाइकिल एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाली सबसे सस्ती 100cc बाइक भी है। इसमें अपीलिंग फ्रंट काउल, स्टाइलिश ग्राफिक्स और आकर्षक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कंपनी ने इसमें ईएसपी तकनीक दी है, जिस वजह से बाइक की फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होती है। इसमें आरामदायक सिंगल सीट दी गई है। सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड इंजन इंहीबिटर मिलता है। मोटरसाइकिल में 98.98cc का इंजन दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बाइक लगभग 65kmpl की माइलेज आती है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लसहोंडा शाइन
इंजन97.2cc98.98cc
पावर7.91bhp 7.28bhp 
टॉर्क8.05Nm8.05Nm
गियरबॉक्स4 स्पीड4 स्पीड
माइलेज61kmpl65kmpl

नए साल में किस कम्यूटर बाइक को खरीदना चाहिए?

हीरो स्प्लेंडर प्लस बनाम होंडा शाइन में से किसी भी बाइक को चुन सकते हैं। दोनों में ही बेहतर फ्यूल एफिशियंसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही दोनों की अनुमानित माइलेज भी लगभग समान है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories