Thursday, March 27, 2025
HomeऑटोHero Splendor Plus की xSENS Fi टेक्नोलॉजी बाइक खरीदने पर कर सकती...

Hero Splendor Plus की xSENS Fi टेक्नोलॉजी बाइक खरीदने पर कर सकती है मजबूर, लाजवाब फ्यूल एफिशियंसी बचाएगी पैसा!

Date:

Related stories

Hero Splendor Plus: अगर आप रोजाना इस्तेमाल के लिए किसी दमदार बाइक को खोज रहे हैं तो हीरो स्प्लेंडर प्लस एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है। हीरो ने इस बाइक में ढेर सारी खास खूबियां शामिल की हैं। हीरो ने इस मोटरसाइकिल को लेकर दावा किया है कि यह बाइक 4 करोड़ लोगों के पास मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बाइक 4 वेरिएंट में आती है। इसमें ड्रम ब्रेक, i3S ड्रम ब्रेक, i3S ड्रम ब्रेक ब्लैक एसेंट और i3S मैट एक्सिस शामिल है। हीरो ने इस बाइक में 5 रंगों का विकल्प दिया है, जिसमें ब्लैक ग्रे स्ट्राइप, फोर्स सिल्वर, स्पोर्ट्स रेड ब्लैक, ब्लैक रेड पर्पल और ब्लू ब्लैक का ऑप्शन मिलता है।

Hero Splendor Plus बाइक को खास बनाती है xSENS Fi टेक्नोलॉजी!

मशहूर बाइक कंपनी हीरो ने हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल में xSENS Fi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। हीरो के मुताबिक, यह तकनीक इंटेलीजेंस सेंसर पर काम करती है। इस वजह से बाइक को हाई फ्यूल एफिशियंसी मिलती है और बाइक चलाने के दौरान फ्यूल की कम खपत होती है। ऐसे में ग्राहक इस बाइक के जरिए पैसों की बचत कर सकते हैं। बाइक की i3S टेक्नोलॉजी स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम को आसान करती है। ऐसे में यह तकनीक मोटरसाइकिल के प्रदूषण करने वाले एमिशन के स्तर को घटाती है। हीरो ने इस बाइक में आरामदायक सीट दी है। बाइक राइडिंग के दौरान राइडर्स को कम झटके लगते हैं।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन97.2cc
पावर7.91bhp
टॉर्क8.05nm
गियरबॉक्स 4 स्पीड

हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिलता है 1236 mm का व्हीलबेस

देसी टू व्हीलर कंपनी हीरो की यह बाइक 97.2cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। Hero Splendor Plus मोटरसाइकिल 7.91bhp की ताकत और 8.05nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो ने इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाइक के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर व्हील में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलता है। कंपनी ने दोनों पहियों पर सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक दिए हैं। हीरो ने इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 112 किलोग्राम है। बाइक में 1236 mm का व्हीलबेस और अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 77176 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories