Monday, May 19, 2025
HomeऑटोHero Super Splendor साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, USB चार्जर से आसान होगी...

Hero Super Splendor साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, USB चार्जर से आसान होगी राइडिंग! जानदार माइलेज से रोजाना हो सकती है पैसों की बचत

Date:

Related stories

Hero Super Splendor: 100cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिल खरीदने वाले हैं, तो आप सही खबर पर पहुंच गए हैं। रोजाना बाइक चलाने वाले लोग सिर्फ बाइक की माइलेज की ही चिंता करते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, तो हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक पर आंख बंद करके भी यकीन कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह साफ है कि इस फेमस कम्यूटर बाइक में एक नहीं, बल्कि ढेर सारे एडवांस टेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सबसे खास है साइड स्टैंड इंजन कटऑफ फीचर। इस सुविधा की मदद से राइडर्स की सेफ्टी पर कोई सवालिया निशान नहीं रह जाता है। स्क्रीन इंडीकेटर राइडर के साथ बाइक को भी सुरक्षित रखता है।

Hero Super Splendor में धूम मचाती है USB चार्जर की सुविधा

देसी बाइक मेकर हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी साइट पर जानकारी दी है कि हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक के साइड पैनल पर दमदार ग्राफिक्स शामिल किए गए हैं। ऐसे में बाइक का आगे का डिजाइन काफी हद तक हीरो स्प्लेंडर की तरह ही रखा गया है। इसके अलावा USB चार्जर, डिजिटल एनालॉग मीटर के साथ i3S टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है। वहीं, बाइक की ऑवरऑल हाइट 1074mm, लेंथ 2051mm, चौड़ाई 720mm ड्रम ब्रेक के साथ आता है। साथ ही 1273mm का व्हीलबेस देखने को मिलता है। हीरो ने इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक जोड़ा है। इस कम्यूटर बाइक में अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

स्पेक्सहीरो सुपर स्प्लेंडर
इंजन124.7cc
पावर10.73bhp
टॉर्क10.6Nm
टॉप स्पीड90KMPH
ट्रांसमिशन4 स्पीड
माइलेज60 से 70KMPL
Photo Credit: Hero MotoCorp

हीरो सुपर स्प्लेंडर कैसे बन सकती है सेगमेंट की किंग

अगर आप जानदार माइलेज के साथ पैसों की बचत भी करना चाहते हैं, तो Hero Super Splendor आपके लिए बेस्ट च्वॉइस बन सकती है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि यह बाइक लंबी राइड के दौरान 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। इसके साथ ही कंपनी ने क्लेम किया है कि 125cc सेगमेंट में इस बाइक से ज्यादा फ्यूल इकोनॉमी किसी अन्य बाइक में नहीं मिलती है।

बाइक चलाने पर फ्यूल कम खर्च होगा, तो ईंधन बाइक को अधिक माइलेज देने की क्षमता प्रदान करेगा। ऐसे में यह बाइक रोजाना राइडर्स को पैसों की बचत करवा सकती है। हीरो ने इस बाइक में 124.7cc का ताकतवर इंजन दिया है। भिन्न-भिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक एक लीटर फ्यूल में 60 से 70KMPL की माइलेज दे सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 80848 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories