Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटो12000 रुपए में कैसे खरीदें चमचमाता Honda Activa 125, 60 kmpl का...

12000 रुपए में कैसे खरीदें चमचमाता Honda Activa 125, 60 kmpl का माइलेज देता है ये धांसू स्कूटर

Date:

Related stories

Honda Activa 125 या Honda Activa 6G, स्कूटर खरीदने का है प्लान तो यहां चेक करें दोनों के बीच अंतर

Honda Activa 125 vs Honda Activa 6G: वर्तमान समय में स्कूटर का खूब चलन है। भारत के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक में लोग स्कूटर की ओर से तेजी से आकर्षित हो रहे हैं और विभिन्न कंपनियों के स्कूटर खरीद कर उसे अपने परिवार का हिस्सा बना रहे हैं।

बिना चाबी के ही Honda Activa 125 H-Smart का खुलेगा ताला, दमदार लुक से मचाएगा तबाही

होंडा जल्द ही Honda Activa 125 H-Smart को लॉन्च कर सकता है। इसमें Honda Activa 125 के मुकाबले बेहतरीन फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक की फोब फीचर भी दिया जा सकता है जिसमें कार जैसा फीचर मिल सकता है।

Honda Activa 125: अगर आप Honda Activa 125 स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट काफी ज्यादा कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और इसके EMI प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह स्कूटर कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है और आप इसे मात्र 12 हजार रुपए देकर इस Honda Activa 125 स्कूटर को घर ले जा सकते हैं।

क्या है EMI Plan?

Honda Activa 125 के डिस्क ब्रेक वाले टॉप वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 84916 रुपए है। ऑन रोड आते हुए यह कीमत 98,207 रुपए पहुंच जाती है। आप इसे 98 हजार 207 रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं। अगर आपका बजट कम है और आप मासिक EMI किश्त भरने में सक्षम हैं तो इसे मात्र 12 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं। बैंक द्वारा इस स्कूटर की 86,207 रुपए पर लोन दिया जाएगा। इस लोन पर 9.8 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। अगर आप 3 साल के लिए 9.8 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज लेते हैं तो आपको हर महीने 2770 रुपए EMI देनी होगी।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि इस Honda Activa 125 स्कूटर में 124 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो 8.18 पीएस की पॉवर देता है और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर है। इस स्कूटर में लगभग 252 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है।

BrandHonda
ModelHonda Activa 125
Engine Displacement124 cc
Max Power8.18 PS
Max Torque10.3 Nm
TransmissionAutomatic
Owner Reported47.5 kmpl
ARAI Reported60 kmpl
Top Speed90 kmph
Riding Range251.8 km
Fuel Tank Capacity5.3 Liters
Reserve Fuel Capacity1.3 Liters
Front SuspensionTelescopic
Rear Suspension3-Step Adjustable Spring Loaded Hydraulic
Braking SystemCBS

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

Latest stories