Honda City: इंडियन सेडान कार मार्केट में अपना बढ़िया दबदबा रखने वाली कार पर बंपर छूट मिल रही है। हम यहां पर होंडा सिटी सेडान कार की बात कर रहे हैं। अगस्त के साथ ही इस महीने से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में काफी लोग नई गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप जापानी कार निर्माता की कारों को देख रहे हैं, तो होंडा सिटी कार को खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस कार पर 1 लाख रुपये से अधिक की छूट मिल रही है।
Honda City Price और ऑफर
कार कंपनी ने होंडा सिटी की कीमत 1238000 रुपये एक्सशोरूम रखी है। मगर कंपनी इस गाड़ी पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ऐसे में ग्राहकों को 107300 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। बता दें कि यह ऑफर सिर्फ अगस्त 2025 तक ही सीमित है। ऐसे में इस धाकड़ सेडान कार पर जल्द से जल्द ऑफर का फायदा उठाएं और अपनी सेविंग करें।

होंडा सिटी कार का डिजाइन और फीचर्स
वहीं, अगर Honda City कार के डिजाइन की बात करें, तो इसमें डायमंड चेकर्ड ग्रिल डिजाइन, कार्बन चढ़ा हुआ फ्रंट एंड रियर बंपर, LED हेडलैंप, LED टेललैंप, 16 इंच के ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हीलर्स देखने को मिलते हैं। स्टाइलिश सेडान के इंटीरियर की बात करें, तो बड़ी और लैदरेट मॉर्डन सीट, एबियंट लाइटिंग और रियर में प्रीमियम लुक देखने को मिलता है। कार में कीलेस एंट्री, क्लाईमेट कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप बटन, PM2.5 केबिन एयर फिल्टर, 7 इंच का HD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 8 स्पीकर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले की सुविधा मिलती है।
स्पेक्स | होंडा सिटी |
इंजन | 1.5 लीटर |
पावर | 119bhp |
टॉर्क | 145Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल और CVT |
माइलेज | 18.4KMPL |
Honda City Mileage और धांसू सेफ्टी खूबियां
फेमस सेडान होंडा सिटी में कई सुरक्षा फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, वीएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्चट, टीपीएमएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और ADAS पैकेज मिलता है। वहीं, होंडा सिटी की माइलेज की बात करें, तो कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि यह कार Petrol (CVT) वेरिएंट में 18.4KMPL की माइलेज दे सकती है। 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 119bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड CVT गियरबॉक्स देखने को मिलता है।