शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमऑटोMahindra XUV 3XO  से कितनी पावरफुल है Hyundai Creta Facelift? जानें अंतर

Mahindra XUV 3XO  से कितनी पावरफुल है Hyundai Creta Facelift? जानें अंतर

Date:

Related stories

Mahindra XUV 3XO vs Hyundai Creta Facelift: अगर आप किसी पावरफुल कार को खरीद ने की सोच रहे हैं। लेकिन कंफ्यूज हैं कि, ऐसी कौन सी गाड़ी खरीदें जो कि आपको किफायती कीमत में हाईटेक फीचर्स दे। आपके इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए Mahindra XUV 3×0 और Hyundai Creta Facelift जैसी दो बेहतरीन गाड़ियां लेकर आए हैं।

ये दोनों ही 5 सीटर कारें इसी साल पेश की गई हैं। जिन्हें लोग काफी पंसद कर रहे हैं।  Mahindra XUV 3×0 कार को 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी का लुक और फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं, Hyundai Creta Facelift की एक्स शोरुम कीमत 12.84 लाख से लेकर 23.37 लाख रुपए है। ये दोनों ही गाड़ियां सेफ्टी और हाईटेक फीचर्स से भरी हुई हैं।

Mahindra XUV 3×0 की खासियत

इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ,1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्ट टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल का इंजन दिया गया है। ये कार 18.06 से लेकर 21.2 kmpl का माइलेज दे सकती है। ये Petrol और CNG दोनों ही वेरियंट में आती है। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटो मेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसमें 6 airbags, Anti-lock Braking System EBD, 360 degree camera, Hill-hold assist, Vehicle Dynamics Control, Hill Descent Control, Traction Control System, Brake Disc Wiping and Electronic Stability Program जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Creta Facelift की खूबी

Hyundai Creta Facelift कार की बात करें तो ये 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc का इंजन के साथ आने वाली कार है। ये कार18 से 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।ये Petrol और Diesel दोनों ही फ्यूल वेरियंट में आती है। ये Manual और Automatic दोनों ही ट्रांसमिशन में आती है। सेफ्टी में इस कार को 3-star adult safety rating और 3-star child safety rating मिली हुई है। सेफ्टी के लिए ये कार काफी अच्छी मानी जाती है। ये एक 5 Seater कार है। जो कि, 160ps की पावर और 253nm की टॉर्क के देती है।

Mahindra XUV 3xO कार कम कीमत में Hyundai Creta Facelift से ज्यादा और अच्छा माइलेज दे सकती है। लेकिन सेफ्टी में Hyundai Creta Facelift अच्छी है। ऐसे में आप अपनी पसंद की कोई भी कार खरीद सकते हैं।

Mahindra XUV 3×0 और Hyundai Creta Facelift के अंतर

फीचरMahindra XUV 3×0 Hyundai Creta Facelift
इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ,1.2 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्ट टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।1482 cc, 1493 cc और 1497 cc का इंजन दिया गया है।
पावर/टॉर्कपहले इंजन की पावर 110bhp, दूसरे इंजन की पावर 131bhp और तीसरे इंजन की 117bhp की पावर दी गई है। ये 200 एनएम टॉर्क मिलती है।160ps की पावर और 253nm की टॉर्क के साथ आती है।
स्पीड4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड दे सकती है।195 kmph की टॉप स्पीड तक जा सकती है।
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।6-speed manual, 6-speed iMT, automatic torque converter, CVT and 7-speed DCT gearbox मिल रहे हैं।
फ्यूल वेरियंटPetrol और Diesel दोनों ही फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है।Petrol और Diesel दोनों ही फ्यूल वेरियंट में उपलब्ध है।
सेफ्टी फीचर्स6 airbags, Anti-lock Braking System EBD, 360 degree camera, Hill-hold assist, Vehicle Dynamics Control, Hill Descent Control, Traction Control System, Brake Disc Wiping and Electronic Stability Program जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।6 एयरबैग्स और ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। सेफ्टी में इस कार को 3-star adult safety rating और 3-star child safety rating मिली हुई है।
बूट स्‍पेस364 लीटर का बूट स्‍पेस दिया गया है।433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
माइलेज17.96 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।
18 से 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories