Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोSUV के दौर में भी लोगों की पसंदीदा है Hyundai Aura, खरीदने...

SUV के दौर में भी लोगों की पसंदीदा है Hyundai Aura, खरीदने से पहले जानें कितनी दमदार है यह Sedan Car

Date:

Related stories

Hyundai Aura: देश में हैचबैक कारों को पीछे छोड़ते हुए SUV कार लोगों की पसंद बन गई है। वहीं सेडान की कुछ कारें भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में उपलब्ध हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक सेडान कार ऐसी भी है जिसे काफी पसंद किया जाता है।  इस कार का नाम Hyundai Aura है। अगर आप भी Hyundai Aura कार को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको हुंडई ऑरा कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं हुंडई ऑरा के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत आदि के बारे में।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

क्या है Hyundai Aura कीमत?

बता दें कि हुंडई ऑरा एक 5 सीटर सेडान कार है। यह 7 वेरिएंट्स में बाजारों में उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल वाली कारें शामिल हैं। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6.33 लाख रुपए है तो वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.90 लाख रुपए है। यहां हम इस सेडान कार के टॉप एंड वेरिएंट Hyundai Aura SX CNG के बारे में बात करने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Hyundai Aura Specifications

ModelHyundai Aura
Engine Displacement1197 cc
Fuel TypeCNG
Max Power67.72 bhp
Max Torque95.2 Nm
Seating capacity5
Transmission TypeManual
Gear Box5 Speed
Fuel Tank Capacity65 Liters
Emission Norms ComplianceBS6
Front Suspensionmcpherson strut
Rear SuspensionCoupled Torrison Beam Axle

इस सेडान कार में मिलते हैं ये फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर, रियर व्यू मिरर, 8 इंच की टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हिल असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वॉर्निंग जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इस सेडान कार में एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 4 स्पीकर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की Himalayan की टेंशन बढ़ाने आ गई KTM 390 Adventure X बाइक! फीचर्स-लुक देख उछल रहे लड़के

Latest stories