Hyundai Venue 2025: कार मार्केट में अपनी क्रेटा एसयूवी के लिए मशहूर हुंडई लगातार अपने लाइनअप को बढ़ा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने हुंडई वेन्यू 2025 को भी अपडेटिड फीचर्स के साथ पेश कर दिया है। अगर आप किसी हुंडई कार को घर लाने की सोच रहे हैं तो इस कार पर विचार कर सकते हैं। वेन्यू 2025 में कंपनी ने लुभावने इंटीरियर के साथ कई सारी हाईटेक खूबियों को दिया है। Hyundai Venue 2025 Price को भी कंपनी ने बता दिया है। हुंडई वेन्यू 2025 की कीमत में कार मेकर ने थोड़ा सा इजाफा किया है।
Hyundai Venue 2025 में लुभावना इंटीरियर एंड हाईटेक खूबियां
कार निर्माता हुंडई ने हुंडई वेन्यू 2025 को एक नहीं, बल्कि कई सारी यूनिक खूबियों के साथ पेश किया है। हुंडई ने इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलैस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरुफ, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट की सुविधा भी दी गई है। कंपनी ने इसमें फुली ऑटोमैटिक तापमान कंट्रोल जैसा हाईफाई फीचर भी दिया है। कंपनी ने इसमें खास तरह की केबिन थीम रखी है। Hyundai Venue 2025 Price अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से भिन्न है। हुंडई वेन्यू 2025 की कीमत में लगभग 9000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
स्पेक्स | हुंडई वेन्यू 2025 |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 130bhp |
टॉर्क | 250nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड |
हुंडई वेन्यू 2025 का दमदार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन
आपको बता दें कि कार मेकर ने Hyundai Venue 2025 में 1.2 लीटर का कप्पा एनए पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है। Hyundai Venue 2025 Price 928000 रुपये से लेकर 1079300 रुपये एक्सशोरूम है। हुंडई वेन्यू 2025 की कीमत को इसी साल 1 जनवरी 2025 के मुताबिक जारी किया गया है।
उधर, हुंडई ने अपने बयान में कहा, ‘ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने और असाधारण मूल्य प्रदान करने के लिए, हुंडई वेन्यू के चुनिंदा वेरिएंट में नए वेरिएंट और बेहतर फीचर की पेशकश के साथ विकल्पों की रेंज का विस्तार कर रही है। ये अपडेट अभिनव और महत्वाकांक्षी सुविधाओं से भरे हुए हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि हर ग्राहक हर यात्रा पर प्रीमियम और बेहतर अनुभव का आनंद उठाए।’