Monday, January 20, 2025
HomeऑटोHyundai Creta Electric की टेक खूबियों समेत सेफ्टी फीचर्स हुए रिवील, Bharat...

Hyundai Creta Electric की टेक खूबियों समेत सेफ्टी फीचर्स हुए रिवील, Bharat Mobility Global Expo 2025 में कर सकती है धमाका

Date:

Related stories

Hyundai Creta Electric: इंडिया में अच्छी सेल रखने वाली क्रेटा एसयूवी अपने इलेक्ट्रिक अवतार के साथ लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का प्रदर्शन कर चुकी है। Hyundai Creta EV का क्रेज लंबे समय से बना हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हुंडई क्रेटा ईवी आते ही मार्केट में तहलका मचा सकती है। दावा यह भी किया जा रहा है कि इस Electric SUV को Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश किया जा सकता है। इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में रिवील किया जाएगा या नहीं। अभी तक कंपनी ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

दमदार टेक खूबियां Hyundai Creta Electric को बना सकती हैं यूनिक

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लोगों को जितना इंतजार है। शायद उतनी ही खास खूबियां Hyundai Creta EV में दी जा सकती हैं। कार मेकर ने बताया है कि व्हीकल टू लोड यानी V2L फीचर दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि हुंडई क्रेटा ईवी की पावर कार के भीतर और बाहर दोनों तरफ देखने को मिलेगी।

इस Electric SUV में डिजिटल की, सिंगल पैडल ड्राइविंग, शिफ्ट बाए वायर और इन कार पेमेंट की सुविधा मिल सकती है। कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से सीधे तौर पर इन कार पेमेंट फीचर का लाभ लिया जा सकेगा। इन तगड़े फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक एसयूवी Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपना दबदबा बना सकती है। मगर फिलहाल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एंट्री लेने पर संशय बना हुआ है।

हाईटेक सेफ्टी फीचर्स Hyundai Creta Electric को करेंगे सबसे अलग

लेटेस्ट लीक में खुलासा हुआ है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में एक से बढ़कर एक शानदार सेफ्टी तकनीक दी जा सकती हैं। Hyundai Creta EV में 6 एयरबैग्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं मिलने की जानकारी है। हुंडई क्रेटा ईवी में कुल मिलाकर 75 हाईटेक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह Electric SUV Bharat Mobility Global Expo 2025 में धूम मचा सकती है। कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि हुंडई इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में उतार सकती है।

स्पेक्सहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
बैटरी42kwh-51.4kwh
रेंज473KM
पावर171ps
चार्जिंग डिटेलDC फास्ट चार्जर

क्यों खास ईवी बन सकती है हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक?

साउथ कोरिया की कार मेकर ने Hyundai Creta Electric में आकर्षक लुक दिया है। Hyundai Creta EV आगे और बैक साइड पर एलईडी लाइटबार देखने को मिलेगी। हुंडई क्रेटा ईवी 2 बैटरी पैक 42kwh एंड 51.4kwh के साथ आने वाली है। कंपनी इस Electric SUV के 51.4kwh बैटरी पैक वेरिएंट में 473KM की ड्राइविंग रेंज देने का दावा कर रही है। दूसरी तरफ, 42kwh वेरिएंट में 390KM की रेंज मिल सकती है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में धमाका करने से पहले कंपनी बता चुकी है इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10 से 80 फीसदी चार्जिंग मात्र 58 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके लिए डीसी फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। हुंडई इस एसयूवी की कीमत का खुलासा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कर सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories