मंगलवार, नवम्बर 4, 2025
होमऑटोHyundai Venue 2025: नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी में पहली बार आईं 12.3 इंच...

Hyundai Venue 2025: नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी में पहली बार आईं 12.3 इंच की ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन्स, सेफ्टी के लिए ढेर सारी धांसू खूबियां; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Hyundai Venue 2025: इंडियन एसयूवी बाजार में जिस गाड़ी का लंबे टाइम से इंतजार किया जा रहा था, वो आखिरकार मंगलवार को लॉन्च हो गई। हुंडई वेन्यू 2025 एसयूवी में डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक काफी खास रखा गया है। इतना ही नहीं, इस नई गाड़ी में कार मेकर ने एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। ऐसे में कार चलाने के दौरान यात्रियों को सुरक्षा की कोई चिंता नहीं रहेगी। साथ ही इसका दाम भी 10 लाख रुपये से कम रखा गया है।

कितना है Hyundai Venue 2025 का प्राइस

वाहन कंपनी के मुताबिक, हुंडई वेन्यू 2025 एसयूवी का प्राइस 789900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है। यह दाम इसके एचएक्स2 वेरिएंट का निर्धारित किया गया है।

हुंडई वेन्यू 2025 में मिलता है लुभावना डिजाइन

वहीं, इसके डिजाइन की बात करें, तो इसके फ्रंट एंड रियर बंपर को नया लुक दिया गया है। नई एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, नई ग्रिल, 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइटबार दिया गया है। कंपनी ने इसमें 8 कलर ऑप्शन दिए हैं, जिसमें हेजल ब्लू, मिस्टिक सैफायर, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, ड्रैगन रेड, एबिस ब्लैक, एबिस ब्लैक रूफ के साथ हेजल ब्लू, और एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट शामिल है।

इंटीरियर में प्रीमियम लुक और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

एसयूवी के अंदर काफी प्रीमियम लुक दिया गया है। कंपनी ने इसके डैशबोर्ड पर 12.3 इंच की ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन्स दी है। इसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर स्क्रीन मिलती है। साथ ही नए टच के साथ सॉफ्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। कार मेकर ने इसमें वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ, थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ओटीए अपडेट्स, ड्राइव एंड ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर की सुविधा मिलती है।

स्पेक्सहुंडई वेन्यू 2025
इंजन1.2 लीटर
पावर82bhp
टॉर्क114Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज17.9kmpl

नई एसयूवी में दिया गया है पुराना इंजन सेटअप

उधर, वाहन मेकर ने नई वेन्यू 2025 के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 82bhp की ताकत और 114Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है। यह 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प दिया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories