गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमऑटोMahindra Bolero 2025: बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम केबिन स्पेस और एडवांस फीचर्स के...

Mahindra Bolero 2025: बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम केबिन स्पेस और एडवांस फीचर्स के साथ मिलती है पावरफुल परफॉर्मेंस, क्या सही में है यह बॉस एसयूवी? जानें खूबियां

Date:

Related stories

Mahindra Bolero 2025: यह तो आप जानते ही होंगे कि महिंद्रा की गाड़ियों में दमदार मजबूती के साथ सेफ्टी भी पूरी मिलती है। ऐसे में वाहन निर्माता महिंद्रा ने हाल ही में धाकड़ एसयूवी महिंद्रा बोलेरो 2025 को लॉन्च किया था। इस एसयूवी में स्टाइल से लेकर फीचर्स तक और सुरक्षा से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ बढ़िया दिया गया है। अगर आप बड़ी फैमिली के लिए सुपीरियर कार तलाश रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

Mahindra Bolero 2025 की कितनी है कीमत

कार मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि महिंद्रा बोलेरो 2025 का दाम 799000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है।

महिंद्रा बोलेरो 2025 में मिलता है लुभावना लुक और दमदार सेफ्टी

वहीं, महिंद्रा बोलेरो 2025 एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो इसमें कुछ छोटे-मोटे विजुअल बदलाव किए गए हैं, जिसमें वर्टिकल क्रोम स्लैट्स वाली नई फ्रंट ग्रिल और इंटीग्रेटेड फॉग लैंप के साथ अपडेटेड बंपर शामिल है। साइड से देखने पर इसके ड्यूल टोन 15 इंच अलॉय व्हील्स सबसे खास अपडेट हैं। महिंद्रा ने एक नया स्टील्थ ब्लैक कलर पेश किया है, जिससे उपलब्ध रंगों की संख्या चार हो गई है। कार के अंदर इसमें नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। नई बोलेरो में एक नया 7 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और डैशबोर्ड पर टाइप सी पोर्ट्स शामिल किया है। सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया है।

स्पेक्समहिंद्रा बोलेरो 2025
इंजन1.5 लीटर टर्बो डीजल
पावर75bhp
टॉर्क210Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
माइलेज15.7 से 16kmpl

धांसू सस्पेंशन और जबरदस्त परफॉर्मेंस बनाती है दीवाना

उधर, महिंद्रा बोलेरो 2025 के इंजन की बात करें, तो इसमें 1.5 लीटर mHawk75 टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 75bhp पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी को आरडब्ल्यूडी यानी रियर व्हील ड्राइव के साथ उतारा गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एसयूवी लगभग 15.7 से 16kmpl की माइलेज दे सकती है। इसमें राइडफ्लो सस्पेंशन सिस्टम पेश किया है, जिससे राइड कम्फर्ट और ओवरऑल हैंडलिंग बेहतर होती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories