शनिवार, नवम्बर 15, 2025
होमऑटोHyundai Venue: इन 3 खूबियों के दम पर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है...

Hyundai Venue: इन 3 खूबियों के दम पर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है बेहद खास, क्या हर तरह के रास्ते पर देती है धाकड़ परफॉर्मेंस? जानें डिटेल

Date:

Related stories

Hyundai Venue: भारतीय बाजार में हुंडई की क्रेटा एसयूवी के बाद अच्छी संख्या में वेन्यू की सेल ही होती है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि साउथ कोरियाई वाहन निर्माता ने कुछ दिन पहले ही वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन इंडिया में लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप किसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल से काफी मदद मिल सकती है। इस खबर में हमने हुंडई वेन्यू की 3 सबसे विशेष खूबियों की जानकारी दी है।

Hyundai Venue की कीमत डिटेल

कार मेकर ने हुंडई वेन्यू का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 789900 रुपये दिल्ली रखा है। वहीं, इसके टॉप स्पेक वेरिएंट का एक्सशोरूम प्राइस 1569100 रुपये दिल्ली तय किया गया है।

हुंडई वेन्यू का स्टाइल और लुक काफी अपीलिंग

नई जेनरेशन की वेन्यू एसयूवी में पुरानी वाली गाड़ी के मुकाबले 48 मिमी ऊंची, 30 मिमी चौड़ी और 20 मिमी लंबा व्हीलबेस शामिल किया गया है। आगे की तरफ, नई वेन्यू में स्टाइलिश सी शेप के एलईडी डीआरएल, बोनट पर एक एलईडी लाइट बार, नए डिजाइन की ग्रिल, नए बंपर और क्रोम इन्सर्ट को जोड़ा गया है। गाड़ी के पीछे की तरफ, नई टेललाइट्स, स्पॉइलर, एलईडी लाइटबार और एक नया बम्पर मिलता है,जो इसे काफी बोल्ड लुक प्रदान करता है।

इंटीरियर में मिलते हैं आलीशान फीचर्स

इसके अलावा, एसयूवी के भीतर डैशबोर्ड का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ड्यूल 12.3 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले पैनल है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगी है। इसमें वेंटिलिटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरुफ, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मल्टीपल यूएसबी सी पोर्ट्स दिए गए हैं। गाड़ी में 375 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

सेफ्टी में किसी से कम नहीं

नई वेन्यू में 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, टीपीएमएस, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और लेवल-2 एडीएएस के तहत 16 फीचर्स शामिल किए गए हैं।

स्पेक्सहुंडई वेन्यू
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल
पावर82bhp
टॉर्क114.7Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज18.5kmpl

हर रास्ते पर धाकड़ परफॉर्मेंस बनाती है इसे एसयूवी किंग

कार निर्माता ने दावा है कि नई वेन्यू में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 82bhp की ताकत और 114.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में तीन ड्राइव मोड और ट्रैक्शन सेटिंग्स के साथ दमदार कंट्रोल मिलता है। इस धाकड़ गाड़ी को रेत, कीचड़ और बर्फीले रास्तों पर भी काफी सरलता से चलाया जा सकता है। इसमें पैडल शिफ्टर्स स्पोर्टी एहसास देते हैं, जिससे आप आसानी से गियर बदल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एसयूवी तकरीबन 18.5kmpl तक की माइलेज प्रदान कर सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories