Jawa 42 vs Royal Enfield Bullet 350: मोटरसाइकिलों की मार्केट में अगर ऑफरोडिंग बाइक का नाम लिया जाएगा तो जावा 42 बाइक का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। बाजार में कई सारी बाइक्स मौजूद हैं, मगर इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक के साथ होता है। अगर आप किसी बेहतर राइडिंग वाली मोटरसाइकिल को तलाश रहे हैं तो इन दो विकल्पों पर नजर डाल सकते हैं। जावा 42 बनाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक के बीच अंतर को जानना बेहद जरूरी है। Jawa 42 और Royal Enfield Bullet 350 मोटरसाइकिल में काफी कुछ खास देखने को मिलता है। इस न्यूज में जानें दोनों बाइक की डिटेल्स।
Jawa 42 vs Royal Enfield Bullet 350: कैसा है राइडिंग एक्सपीरियंस
इस खबर में जानिए जावा 42 बनाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का राइडिंग एक्सपीरियंस। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आप Jawa 42 मोटरसाइकिल को लंबी दूरी पर चलाते हैं तो इसकी राइडिंग में हल्की-फुल्की दिक्कत देखने को मिलती है। वहीं, जावा 42 बाइक सपाट रास्तों पर अच्छी पकड़ के साथ गड्डों से भरे रास्तों पर भी काफी हद तक स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देती है।
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप Royal Enfield Bullet 350 बाइक को 50KM की स्पीड पर सड़क पर चलाई जाती है तो इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं आती है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को 5वें गियर में चलाना होगा। मगर इस दौरान बाइक का लो और मिडरेंज टॉर्क काफी अच्छी सुविधा देता है। राइडिंग के दौरान आप थोड़ा सा थ्रोटल देकर किसी भी गाड़ी को ओवरटेक कर सकते हैं। बाइक का क्लच हल्का सा टाइट है, ऐसे में भारी ट्रैफिक वाले रास्तों पर थोड़ी सी परेशानी देखने को मिल सकती है।
Jawa 42 vs Royal Enfield Bullet 350: कैसी है पावरट्रेन
वहीं, जावा 42 बनाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक बाइक में काफी यूनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। सबसे पहले बात अगर जावा 42 बाइक की बात करें कंपनी ने इसे हैडलाइन एक्ट के साथ उतारा था। इसमें नई ग्रिल के साथ मैग्नैटिक बीकॉन दिया गया है। Jawa 42 कंपनी ने दावा किया है कि इसमें लेजेंडरी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इस बाइक में 294.72cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 27ps की पावर और 27nm का टॉर्क मिलता है। इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
उधर, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को देखकर लगता है कि यह कोई विंटेज दौर की बाइक है। Royal Enfield Bullet 350 में 350cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। इसका इंजन 20bhp की ताकत के साथ 27nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन के साथ इसमें 19 इंच के स्पॉक व्हील्स मिलते हैं।
स्पेक्स | जावा 42 | रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 |
इंजन | 294.72cc | 350cc |
पावर | 27ps | 20bhp |
टॉर्क | 27nm | 27nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड | 5 स्पीड |
जावा 42 बनाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: किस पर दांव लगाना बेहतर?
आपको जावा 42 बनाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक का राइडिंग एक्सपीरियंस ऊपर समझ आ गया होगा। जावा 42 मोटरसाइकिल में सीटिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए शानदार कंफर्ट दिया गया है। साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर, हैंडलैंप के पास छोटा सी विंडस्क्रीन देखने को मिलती है। इस बाइक को ड्यूल चैनल एबीएस के साथ लाया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक मिलता है। Jawa 42 बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये दिल्ली है।
वहीं, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मोटरसाइकिल में कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। Royal Enfield Bullet 350 बाइक में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन डिस्प्ले, एडजेस्टेबल लीवर, गियर इंडीकेटर, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इस दमदार बाइक का एक्सशोरूम दाम 1.73 लाख रुपये दिल्ली है। अगर आप लंबी दूरी के लिए किसी बेहतर बाइक को लेना चाहते हैं तो अपनी पसंद के हिसाब से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।