Tuesday, January 14, 2025
HomeऑटोRoyal Enfield Interceptor 750 vs Harley Davidson Street 750: स्टाइल, इंजन और...

Royal Enfield Interceptor 750 vs Harley Davidson Street 750: स्टाइल, इंजन और परफॉर्मेंस में कौन सी बाइक मारेगी बाजी, जानें अंतर

Date:

Related stories

Royal Enfield Interceptor 750 vs Harley Davidson Street 750: सुपर बाइक मार्केट में रॉयल एनफील्ड का नाम शामिल न हो, ऐसा संभव नहीं है। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके बाद से ही रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 बनाम हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 की चर्चाएं तेज हो गई हैं। Royal Enfield की अपकमिंग बाइक की टक्कर Harley Davidson Street 750 बाइक के साथ हो सकती है।

Royal Enfield Interceptor 750 vs Harley Davidson Street 750: दोनों के स्टाइल में फर्क

अगर आप रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 मोटरसाइकिल में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी इसे दमदार लुक के साथ मार्केट में उतार सकती है। यही वजह है कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 बनाम हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 का मुकाबला देखने को मिल सकता है। Royal Enfield Interceptor 750 मॉर्डन रेट्रो स्टाइल में लाया जा सकता है।

इस बाइक में सर्कुलर एलईडी हैडलाइट, नई एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स और नए डिजाइन के साथ अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। साथ ही टियर ड्रॉप शेप में फ्यूल टैंक का लुक दिया जा सकता है। उधर, Harley Davidson Street 750 बाइक क्रूजर लुक में आती है। हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक में हेलोजीन हैडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप मिलता है।

कैसा है Royal Enfield Interceptor 750 vs Harley Davidson Street 750 का इंजन और परफॉर्मेंस

आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 बनाम हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 बाइक में से किसमें बेहतर इंजन और क्षमता मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 में 750cc का पैरलल ट्विन इंजन दिया जा सकता है। Royal Enfield Interceptor 750 का इंजन 50bhp की ताकत और 60nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स आने की संभावना जताई जा रही है। यह बेहतर फ्यूल एफिशियंसी के साथ संतुलित राइडिंग देने में सक्षम हो सकती है।
वहीं, Harley Davidson Street 750 बाइक 749cc का 2 सिलेंडर इंजन मिलता है।
हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ 50bhp की पावर और 60nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है। आपको बता दें कि यह BS6 एमिशन के साथ आती है।

फीचर्सरॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750
इंजन750cc749cc
पावर50bhp50bhp
टॉर्क60nm60nm
गियरबॉक्स6 स्पीड6 स्पीड

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 vs हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 में से किसे चुनें?

वहीं, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 बनाम हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 मोटरसाइकिल में से किसी एक को चुनना हो तो किसका चयन करना बेहतर रहेगा। रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 750 में टीएफटी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी खूबियां मिलने की उम्मीद है। Royal Enfield Interceptor 750 को अगले कुछ महीनों में उतारा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमतों की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
दूसरी तरफ, Harley Davidson Street 750 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गैज के साथ पास स्विच की भी सुविधा मिलती है। हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 की एक्सशोरुम कीमत 591326 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories