Home ऑटो Kawasaki Ninja 300: बंपर छूट! साल के आखिर में धांसू स्पोर्ट्स बाइक...

Kawasaki Ninja 300: बंपर छूट! साल के आखिर में धांसू स्पोर्ट्स बाइक पर सेविंग करने का गोल्डन अवसर; सेफ्टी के लिए मिलते हैं हाईफाई फीचर्स

Kawasaki Ninja 300: कावासाकी निंजा 300 बाइक पर दिसंबर 2025 के दौरान तगड़ी छूट मिल रही है। ऐसे में नए साल से पहले पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक को सस्ते दाम पर खरीदने का जबरदस्त अवसर है।

Kawasaki Ninja 300
Kawasaki Ninja 300, Photo Credit: Kawasaki India

Kawasaki Ninja 300: साल के अंत में अक्सर वाहन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने कई मॉडलों पर छूट प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर आप नए साल से पहले किसी पावरफुल मोटरसाइकिल को लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुडन्यूज है। कावासाकी निंजा 300 बाइक को दिसंबर 2025 में कम दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है। इस स्पोर्ट्स बाइक में आकर्षक डिजाइन, कई एडवांस फीचर्स और ताकतवर इंजन दिया गया है। साथ ही सेफ्टी के के लिए भी कई सुविधाएं शामिल की गई हैं।

Kawasaki Ninja 300 पर उठाएं डिस्काउंट ऑफर का लाभ

‘Bikewale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल को दिसंबर 2025 में 25000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह डिस्काउंट साल 2024 के मॉडलों पर दिया जा रहा है। इस बाइक का एक्सशोरूम प्राइस 3.17 लाख रुपये है। मगर डिस्काउंट ऑफर के बाद इस मोटरसाइकिल का दाम कम होकर 2.92 लाख रुपये एक्सशोरूम रह जाएगा। यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा।

कावासाकी निंजा 300 बाइक में मिलती हैं दमदार सेफ्टी खूबियां

अगर कावासाकी निंजा 300 स्पोर्ट्स बाइक के डिजाइन की बात करें, तो इसमें काफी फ्रेश लुक मिलता है। मोटरसाइकिल में बड़ी विंडस्क्रीन, नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, बेहतर राइडिंग के लिए ग्रिपिंग टायर्स मिलते हैं। बाइक में 3 रंगों का विकल्प मिलता है, जिसमें लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन, और मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन दिए गए हैं। बाइक का ग्राफिक्स काफी आकर्षक और शार्पर रखा गया है। ऐसे में युवाओं को इसका ऑवरऑल डिजाइन पसंद आता है।

साथ ही बाइक में टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टविटी और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है। इससे बाइक चलाने के दौरान राइडर को बढ़िया सुरक्षा मिलती है।

स्पेक्सकावासाकी निंजा 300
इंजन296cc
पावर38.88bhp
टॉर्क26.1Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज29kmpl

पावरफुल इंजन देता है जानदार माइलेज

उधर, कावासाकी निंजा 300 बाइक में 296cc का दमदार लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 38.88bhp की ताकत और 26.1Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। साथ में असिस्ट और स्लीपर क्लच की सुविधा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल लगभग 29kmpl की माइलेज मिल सकती है।

Exit mobile version