Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोKawasaki Offers: खुशखबरी! हजारों रुपये की बचत के साथ खरीदें कावासाकी की...

Kawasaki Offers: खुशखबरी! हजारों रुपये की बचत के साथ खरीदें कावासाकी की दमदार बाइक, धांसू लुक के साथ मिलता है पावरफुल इंजन

Date:

Related stories

Kawasaki Offers: अगर आप किसी पावरफुल सुपर बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कावासाकी इंडिया आपके लिए दमदार छूट लेकर आई है। कावासाकी ऑफर्स के तहत 4 मोटरसाइकिलों को कम दाम पर खरीदने का मौका है। कावासाकी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी शेयर की है। कंपनी ने बताया है कि नए साल पर नए ऑफर्स का लाभ उठाकर अच्छी-खासी बचत की जा सकती है। कंपनी का ये ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा।

Kawasaki Offers में Z900 बाइक पर धांसू छूट

बाइक कंपनी ने बताया है कि Kawasaki Z900 मोटरसाइकिल पर 40000 रुपये का कावासाकी ऑफर्स मिल रही है। यह बाइक सिंगल वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ आती है। यह बाइक स्ट्रीटफाइटर लुक के साथ शानदार डिजाइन में आती है। इसमें 948cc का इंजन का 125bhp की ताकत और 98nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 938000 रुपये दिल्ली है।

Kawasaki Offers
Photo Credit: Kawasaki India

Kawasaki Offers में Ninja 650 बाइक पर 45000 रुपये की बड़ी छूट

मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी ने बताया है कि Kawasaki Ninja 650 बाइक पर 45000 रुपये का कावासाकी ऑफर्स दिया जा रहा है। यह बाइक सिंगल वेरिएंट और सिंगल कलर विकल्प के साथ आती है। इस बाइक में काफी खास तरह का लुक देखने को मिलता है। बाइक में 649cc का पैरलल ट्विन इंजन मिलता है। यह 67bhp की ताकत और 64nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक का एक्सशोरूम दाम 716000 रुपये दिल्ली है।

Photo Credit: Kawasaki India

Kawasaki Offers में Ninja 300 बाइक पर गजब छूट

बाइक कंपनी Kawasaki Ninja 300 बाइक पर गजब का कावासाकी ऑफर्स दे रही है। इस मोटरसाइकिल पर 30000 रुपये की छूट मिल रही है। बाइक में काफी अलग डिजाइन और दमदार इंजन देखने को मिलता है। 296cc का इंजन 38bhp की ताकत और 26nm का टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बढ़िया परफॉर्मेंस देती है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 343000 रुपये दिल्ली है।

Photo Credit: Kawasaki India

कावासाकी ऑफर्स में Ninja 500 बाइक पर अच्छी छूट

फेमस मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja 500 पर कावासाकी ऑफर्स के तहत 15000 रुपये की छूट मिल रही है। यह बाइक सिंगल वेरिएंट और 1 कलर ऑप्श के साथ आती है। इसमें काफी दमदार डिजाइन के साथ 451cc का इंजन देखने को मिलता है। यह 44bhp की ताकत और 42nm का टॉर्क पैदा करता है इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 529000 रुपये दिल्ली है।

Photo Credit: Kawasaki India

सिर्फ इतने समय के लिए रहेगा कावासाकी ऑफर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kawasaki Offers का फायदा 28 फरवरी 2025 तक लिया जा सकता है। इन चारों मोटरसाइकिलों पर दमदार छूट के साथ अतिरिक्त लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको कावासाकी के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories