Saturday, March 22, 2025
HomeऑटोMaruti Suzuki की इस धांसू कार ने हासिल किया जनवरी 2025 में...

Maruti Suzuki की इस धांसू कार ने हासिल किया जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिक्री का ताज, देखती रह गईं Tata Punch और Hyundai Creta

Date:

Related stories

Maruti Suzuki: नामी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी के लिए साल 2025 की शुरूआत काफी खास रही है। जनवरी 2025 में वाहन निर्माता ने जमकर गाड़ियां बेची हैं। कंपनी ने बताया है कि इस साल के पहले महीने में 212251 यूनिट्स की रिकॉर्ड सेल दर्ज की। इतना ही नहीं, जनवरी 2025 के दौरान हुई कारों की बिक्री से पता चलता है कि मारुति सुुजुकी की एक धाकड़ गाड़ी ने सबको पीछे छोड़कर बिक्री के मामले में नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है।

वहीं, लिस्ट में खड़ी Tata Punch और Hyundai Creta जैसी दमदार गाड़ियां देखती रह गई। टाटा पंच और हुंडई क्रेटा ने जनवरी 2025 में Maruti Suzuki Wagon R से कम बिक्री दर्ज की है।

Maruti Suzuki की इस कार ने Tata Punch और Hyundai Creta को पछाड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2025 में बिकने वाली शीर्ष 10 कारों की सूची में मारुति सुजुकी की 6 गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी ने बताया है कि मारुति सुजुकी वैगन आर हैचबैक कार ने जनवरी 2025 के दौरान सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है। मारुति की इस लोकप्रिय कार ने जनवरी 2025 के महीने में 24078 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

वहीं, Tata Punch ने इस दौरान 16231 इकाइयों को बेचा। उधर, साउथ कोरिया की कार मेकर कंपनी ने जनवरी 2025 के दौरान Hyundai Creta गाड़ी की 18522 यूनिट्स सेल की। आपको बता दें कि बीते साल यानी कैलेंडर ईयर 2024 में टाटा पंच कार ने खूब चर्चा बटोरी थी। पंच ने सबसे अधिक बिकने की रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, हुंडई क्रेटा भले ही सेल के मामले में मारुति सुजुकी वैगन आर से पीछे रह गई, मगर एसयूवी की बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

स्पेक्समारुति सुजुकी वैगन आर
इंजन1.2 लीटर
पावर89bhp
टॉर्क113nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल

मारुति सुजुकी वैगन आर में मिलती है शानदार सेफ्टी खूबियां

ऑटो मार्केट की मशहूर हैचबैक गाड़ी Maruti Suzuki Wagon R में बड़ा स्टांस देखने को मिलता है। कंपनी ने इस कार में बी पिलर के साथ फ्लोटिंग रुफ डिजाइन दिया गया है। इसमें ब्लैक रुफ के साथ 14 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। Tata Punch एक माइक्रो एसयूवी है, जबकि Hyundai Creta SUV का एक्सटीरियर बिल्कुल ही अलग नजर आता है। वैगन आर में जहां सिंगल टोन और ड्यूल टोन कलर शेड्स देखने को मिलते हैं।

वहीं, टाटा पंच में एसयूवी स्टांस के साथ बोल्ड एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। हुंडई क्रेटा एसयूवी में ब्लैक क्रॉम रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलती है। मारुति सुजुकी वैगन आर गाड़ी में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और ईएसपी की सुविधा आती है। इसमें 1.2 लीटर का ड्यूल जैट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 564500 रुपये है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories