Wednesday, February 12, 2025
HomeऑटोAuto Sales January 2025: Maruti Suzuki ने Tata को दी बड़ी मात,...

Auto Sales January 2025: Maruti Suzuki ने Tata को दी बड़ी मात, मगर Mahindra और Hyundai से रह गई पीछे, जानें कारों की सेल डिटेल्स

Date:

Related stories

Auto Sales January 2025: इस साल फरवरी महीना लगते ही वाहन कंपनियों ने अपनी बीते महीने की सेल रिपोर्ट्स जारी कर दी हैं। ऑटो सेल्स जनवरी 2025 के तहत Maruti Suzuki, Tata Motors, महिंद्रा और हुंडई कंपनी ने अपनी कारों की बिक्री की जानकारी साझा कर दी है। इस दौरान खास बात यह रही कि मारुति सुजुकी ने कारों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स से बेहतर काम किया। मगर महिंद्रा और हुंडई की कारों से मात खा गई। नीचे जानिए कारों की सेल रिपोर्ट्स।

Auto Sales January 2025 में रहा Maruti Suzuki का दबदबा

मशहूर कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जनवरी 2025 के दौरान उसने 212251 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। ऑटो सेल्स जनवरी 2025 के तहत होने वाली यह बिक्री अब तक की सबसे अधिक सेल रही। वहीं, जनवरी 2024 में मारुति सुजुकी ने 199364 यूनिट्स की सेल दर्ज की थी। इस तरह से 6.4 फीसदी की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी ने जनवरी 2025 में घरेलू स्तर पर 173599 यूनिट्स की बिक्री की।

Auto Sales January 2025 में Maruti Suzuki ने Tata को पछाड़ा

उधर, Tata Motors के लिए ऑटो सेल्स जनवरी 2025 का आंकड़ा बेहद ही खराब रहा। टाटा मोटर्स ने बताया कि जनवरी 2025 में इलेक्ट्रिक कारों समेत यात्री वाहनों की कुल बिक्री 48316 यूनिट्स रही। वहीं, जनवरी 2024 में यह 54033 यूनिट्स थी। इस तरह से कंपनी ने सालाना आधार पर 11 फीसदी कम बिक्री दर्ज की है। Maruti Suzuki ने टाटा को सेल के मामले में पछाड़ दिया। मारुति सुजुकी एक बार फिर से सबसे ज्यादा कारों की कुल बिक्री करने वाली कार कंपनी बन गई।

ऑटो सेल्स जनवरी 2025 में Mahindra-Hyundai ने दिखाया अपना जलवा

वहीं, देसी कार कंपनी Mahindra ने Auto Sales January 2025 की रिपोर्ट में बताया कि उसने जनवरी 2025 में 85432 इकाईयों की सेल की। जनवरी 2024 के दौरान 73944 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह से Mahindra ने वार्षिक आधार पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह आंकड़ा Maruti Suzuki से ज्यादा है। मगर मारुति सुजुकी ने यूनिट्स के मामले में Mahindra को पछाड़ दिया है।

दूसरी तरफ, Hyundai ने बताया है कि उसने जनवरी 2025 में 65603 यूनिट्स की सेल रिकॉर्ड की है। इसमें से 54003 इकाईयों को भारतीय बाजार में बेचा गया, जबकि 11600 यूनिट्स को भारत से बाहर बेचा गया। हुंडई ने जनवरी 2024 के दौरान 57115 यूनिट्स बेची थी, ऐसे में कंपनी ने 14 फीसदी से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories