सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोKia Carens Clavis EV: धांसू रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार की शुरू...

Kia Carens Clavis EV: धांसू रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार की शुरू हुई बुकिंग, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फंक्शन्स; मिनटों में होगी फुल चार्ज

Date:

Related stories

Kia Carens Clavis EV: मिडरेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी की बढ़ती मांग ने सभी कार कंपनियों को खासा प्रभावित किया है। यही वजह है कि कई देसी और विदेशी वाहन मेकर्स मिडरेंज श्रेणी में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें Maruti Suzuki, Mahindra, Tata Motors और MG Motors का भी नाम शामिल है। ऐसे में किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की आधिकारिक बुकिंग स्टार्ट कर दी है।

Kia Carens Clavis EV Price in India

फेमस कार कंपनी किआ मोटर्स ने किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की इंडिया में कीमत 17.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी है। इसके टॉप वेरिएंट का एक्सशोरूम दाम 24.49 लाख रुपये तक जाता है। इसकी बुकिंग आज से स्टार्ट हो गई है। ऐसे में ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए 25000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी।

Photo Credit: Kia India

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की धाकड़ रेंज और फास्ट चार्जिंग

वाहन कंपनी किआ ने Kia Carens Clavis EV में 42kWh और 51.4kWh के तौर पर 2 बैटरी विकल्प दिए गए हैं। 42kWh बैटरी सिंगल चार्ज पर 404KM की रेंज देती है। वहीं, 51.4kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 490KM की रेंज मिल सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 8.4 सेकेंड में 0 से 100PKMPH की स्पीड पकड़ सकती है। यह 170ps की पावर और 255nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 39 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। हालांकि, इसके लिए DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करना होगा।

स्पेक्सकिआ कैरेंस क्लैविस ईवी
बैटरी42kWh-51.4kWh
रेंज404KM-490KM
पावर170bhp
टॉर्क255nm
टॉप स्पीड160KMPH
चार्जिंग टाइम39 मिनट में 10 से 80 फीसदी

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की जबरदस्त खूबियां और सेफ्टी फीचर्स

7 सीटर धांसू इलेक्ट्रिक कार Kia Carens Clavis EV में 12.3 इंच की ट्विन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। साथ ही पैनॉरमिक सनरुफ, फ्रंट वेंटिलेशन सीट्स, पावर्ड सीट्स, बॉस साउंड सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के साथ बढ़िया कनेक्टिविटी देखने को मिलती है। वहीं, इसमें सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और लेवल-2 ADAS फंक्शन देखने को मिलता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories