सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोKia Carens Clavis EV छोड़िए! Hyundai Creta EV के अलावा इन 2...

Kia Carens Clavis EV छोड़िए! Hyundai Creta EV के अलावा इन 2 धाकड़ विकल्पों पर करें विचार, जबरदस्त रेंज के साथ मिलती हैं ढेर सारी सुपीरियर खूबियां

Date:

Related stories

Kia Carens Clavis EV: इलेक्ट्रिक कार मार्केट में किआ मोटर्स ने हाल ही में अपनी पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी को उतारा है। 20 लाख रुपये से कम की शुरुआती एक्सशोरुम कीमत के साथ इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। कार मेकर का दावा है कि इसकी बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 490KM तक की रेंज प्रदान कर सकती है। हालांकि, काफी लोगों को इसका लुक, फीचर्स और प्राइस भी पसंद नहीं आया। ऐसे में आप इन खबर से अपने लिए 3 तगड़े इलेक्ट्रिक कार के विकल्पों पर गौर कर सकते हैं।

Kia Carens Clavis EV
Photo Credit: Google, Kia Carens Clavis EV

Kia Carens Clavis EV की बजाय Hyundai Creta EV पर करें गौर

इंडियन कार मार्केट की नंबर वन कार रही हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार भी काफी खास फीचर्स से लैस है। ऐसे में किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की बजाय आप Hyundai Creta EV का चुनाव कर सकते हैं। हुंडई क्रेटा ईवी में काफी अपीलिंग डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं, इंटीरियर की बात करें, तो पैनॉरमिक सनरुफ के साथ 10.25 इंच करी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS पैक मिलता है। इसमें 51.4kWh की बैटरी 400KM से अधिक की रेंज दे सकती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 1799000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सHyundai Creta EV
बैटरी51.4kWh
रेंज400KM
टॉप स्पीड180KMPH
चार्जिंगफास्ट चार्जिंग
Photo Credit: Google, Hyundai Creta EV

Kia Carens Clavis EV नहीं, तो Mahindra BE.6 बन सकता है बेहतर ऑप्शन

Mahindra BE.6 इलेक्ट्रिक कार भी किआ कैरेंस क्लैविस ईवी एसयूवी की जगह ले सकती है। महिंद्रा बीई.6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कूपे स्टाइल एक्सटीरियर दिया गया है। वहीं, इंटीरियर में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, फ्रंट आर्मरेस्ट और लेवल-2 ADAS सुइट दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य धाकड़ खूबियां देखने को मिलती है। इसकी 79kWh की बैटरी सिंगल चार्ज पर 682KM की रेंज देने में सक्षम है। इसका एक्सशोरूम दाम 1890000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सMahindra BE.6
बैटरी79kWh
रेंज682KM
टॉप स्पीड202KMPH
चार्जिंगफास्ट चार्जिंग
Photo Credit: Google, Mahindra BE.6

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी से बेहतर Tata Harrier EV

Tata Harrier EV कुछ टाइम पहले ही इंडियन मार्केट में आई है। टाटा हैरियर ईवी भी Kia Carens Clavis EV का बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। टाटा हैरियर ईवी का बाहरी लुक पहली नजर में आपको दीवाना बना सकता है। इसमें 14.53 इंच का Samsung Neo QLED इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही 12.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर देखने को मिलता है। इसकी 75kWh की बैटरी लगभग 622KM की रेंज दे सकती है। इसमें लेवल-2 ADAS के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2149000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सTata Harrier EV
बैटरी75kWh
रेंज622KM
टॉप स्पीड100KMPH
चार्जिंगफास्ट चार्जिंग
Photo Credit: Google, Tata Harrier EV

किआ कैरेंस क्लैविस ईवी में मिलती हैं धांसू खूबियां

स्पेक्सकिआ कैरेंस क्लैविस ईवी
बैटरी42kWh-51.4kWh
रेंज404KM-490KM
टॉप स्पीड160KMPH
चार्जिंग टाइम39 मिनट में 10 से 80 फीसदी

उधर, किआ मोटर्स इंडिया ने Kia Carens Clavis EV को लुभावने डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 42kWh और 51.4kWh के तौर पर 2 बैटरी का विकल्प मिलता है। 42kWh बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग 400KM की रेंज देती है। वहीं, 51.4kWh बैटरी फुल चार्ज पर 490KM की रेंज दे सकती है। इसे DC फास्ट चार्जर के साथ सिर्फ 39 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख से 24.49 लाख रुपये है। हालांकि, आप अपनी पसंद और बजट के आधार पर इनमें से किसी भी इलेक्ट्रिक कार का चुनाव कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories