Tuesday, April 22, 2025
HomeऑटोKia Syros: 9 लाख रुपये से कम कीमत, क्रूज कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ...

Kia Syros: 9 लाख रुपये से कम कीमत, क्रूज कंट्रोल, पैनॉरमिक सनरुफ के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, माइलेज जानकर खरीदने के लिए दौड़ेंगे!

Date:

Related stories

Kia Syros: किआ मोटर्स की धाकड़ एसयूवी किआ सिरोस ने अपने स्टाइलिश डिजाइन से दिखाया है कि कारों के लुक को थोड़ा बदलने की जरूरत है। किआ सिरोस बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है। यही वजह है कि यह एसयूवी अन्य कारों से काफी अलग दिखती है। किआ मोटर्स इंडिया ने दावा किया है कि इस गाड़ी का डिजाइन EV9 और कार्निवल से प्रेरित है। कार मेकर ने गाड़ी के फ्रंट साइट पर नई ग्रिल, एलईडी हेडलैंप,वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी डीआरएल, पैनॉरमिक सनरुफ और नया बम्पर दिया है। Kia Syros Price in India 9 लाख रुपये से कम है। किआ सिरोस की इंडिया में कीमत इस सेगमेंट में काफी लोगों को हैरान करती है।

Kia Syros को BNCAP ने दी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

फेमस कार मेकर ने किआ सिरोस एसयूवी में काफी धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, टू स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाईमैट क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स के साथ कुल मिलाकर कार का केबिन काफी फ्यूचरस्टिक लगता है। कार मेकर ने इसमें दमदार सेफ्टी खूबियों को भी जोड़ा है। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीटबेल्ट रिमाइडर्स सिस्टम और स्पीड अलर्ट की सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इस एसयूवी को BNCAP ने सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग प्रदान की है। Kia Syros Price in India 899900 रुपये रखी गई है। किआ सिरोस की इंडिया में कीमत काफी यूजर्स को रास आ सकती है।

स्पेक्सकिआ सिरोस
इंजन1.0-लीटर-1.5-लीटर
पावर118bhp-114bhp
टॉर्क172Nm-250Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड-7 स्पीड
माइलेज17.65 से 20.75 KMPL

किआ सिरोस में मिलती है दमदार माइलेज!

वहीं, अगर Kia Syros के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 118bhp की ताकत और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर, डीजल इंजन 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। ARAI यानी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसकी माइलेज 17.65 से 20.75 KMPL होने का दावा किया है। Kia Syros Price in India 1779900 रुपये तक जाती है। किआ सिरोस की इंडिया में कीमत इस सेगमेंट में काफी धूम-धड़ाका कर सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories