KTM 160 Duke: अगर आप केटीएम मोटरसाइकिल के प्रशंसक हैं, तो आपको बता दें कि केटीएम जल्द ही अपनी नई स्ट्रीट फाइटर बाइक मार्केट में उतार सकती है। इंटरनेट पर केटीएम 160 ड्यूक की तरह-तरह की खबरों ने तहलका मचाया हुआ है। ऐसे में लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो केटीएम अपनी नई अपकमिंग मोटरसाइकिल में धांसू फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें ताकतवर पावरट्रेन का विकल्प भी दिया जा सकता है। ऑटो मार्केट में KTM 160 Duke Price पर खूब बातें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में केटीएम 160 ड्यूक की कीमत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
KTM 160 Duke को स्पेशल बनाएंगे ये खास फीचर्स!
यह तो आप जानते ही होंगे केटीएम कंपनी की ड्यूक मोटरसाइकिलें काफी मशहूर हैं। ऐसे में कई लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केटीएम अपनी ड्यूक लाइनअप में एक नई बाइक को शामिल कर सकती है। यही वजह है कि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केटीएम 160 ड्यूक स्ट्रीट फाइटर बाइक को लेकर अलग-अलग दावें किए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, इस अपकमिंग बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, LCD डिस्प्ले के साथ हाईटेक खूबियों को जोड़ा जा सकता है।
वहीं, इसके फ्रंट व्हील में यूएसडी फोर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ एलिम्यूनियम स्वींगआर्म, 17 इंच के दोनों अलॉय व्हील्स, रेडिकल्स ब्रेक कैलिपर्स जोड़ा जा सकता है। KTM 160 Duke Price 1.50 लाख रुपये से अधिक होने की आशंका जताई जा रही है। केटीएम 160 ड्यूक की कीमत 2 लाख रुपये तक जा सकती है।
स्पेक्स | केटीएम 160 ड्यूक की लीक इंजन डिटेल्स |
इंजन | 160cc |
पावर | 20bhp |
टॉर्क | 17nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड |
केटीएम 160 ड्यूक में मिल सकता है दमदार इंजन
वहीं, अगर अपकमिंग KTM 160 Duke बाइक की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें लाजवाब इंजन क्षमता देखने को मिल सकती है। केटीएम इसमें 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन शामिल कर सकती है। यह 20bhp की ताकत और 17nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। इसके साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन आने की उम्मीद है। केटीएम इस बाइक को आगामी फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में पेश कर सकती है। KTM 160 Duke Price को लेकर फिलहाल अफवाहें ही चल रही हैं। केटीएम 160 ड्यूक की कीमत और खूबियों की कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।