Tuesday, March 25, 2025
Homeऑटो2025 Hero Splendor Plus: Disc Brakes के साथ धमाका करेगी आपकी फेवरेट...

2025 Hero Splendor Plus: Disc Brakes के साथ धमाका करेगी आपकी फेवरेट बाइक! OBD-2B कंप्लायंट समेत मिल सकते हैं धाकड़ कलर ऑप्शन

Date:

Related stories

2025 Hero Splendor Plus: हीरो मोटोकॉर्प भले ही फरवरी 2025 में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली कंपनी न रही हो। मगर फिर भी बहुत सारे लोग हीरो टू व्हीलर कंपनी पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं। यही वजह है कि बीते काफी सालों से हीरो मोटोकॉर्प ने टू व्हीलर की सेल के मामले में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा रखा था। ऐसे में हीरो के फैन्स के लिए एक खबर आई है।

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक धांसू डिजाइन के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर 2025 Hero Splendor Plus Price को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत पर भांति-भांति दावें सामने आ रहे हैं।

2025 Hero Splendor Plus को खास बनाएगा Disc Brakes

यह तो आप जानते ही होंगे कि हीरो स्प्लेंडर प्लस के मौजूदा मॉडल ने लोगों के दिल में खास जगह बना रखी है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि 2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी आते ही ग्राहकों के दिलों पर छा जाएगी। तमाम रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बाइक को हाल ही में स्पॉट किया गया है।

हीरो की इस बाइक में फ्रंट व्हील में Disc Brakes को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में इस बाइक की ब्रेकिंग क्षमता काफी बेहतर होने की संभावना है। हीरो इस मोटरसाइकिल में मॉर्डन लुक के साथ डिजिटल स्क्रीन को शामिल कर सकती है। वहीं, इसके सेफ्टी फीचर्स में भी थोड़ा इजाफा किया जा सकता है। 2025 Hero Splendor Plus Price 80000 रुपये एक्सशोरूम के करीब रह सकती है। 2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत में थोड़ा इजाफा संभव है।

Photo Credit: Google
स्पेक्स2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस का संभावित इंजन
इंजन97.2cc
पावर7.91bhp
टॉर्क8.05nm
गियरबॉक्स4 स्पीड

2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिल सकते हैं कई धांसू कलर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग 2025 Hero Splendor Plus बाइक में कई सारे कलर ऑप्शन्स मिल सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो की इस मोटसाइकिल में Silver Nexus Blue, Black With Silver, Black With Red, Matte Shield Gold, Black With Purple, Heavy Grey Green, Firefly Golden, Beetle Red, Bumble Bee Yellow और Matt Axis Grey रंग के विकल्प मिल सकते हैं।

हीरो की इस बाइक में OBD-2B कंप्लायंट इंजन आने की चर्चा है। इसमें 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक के साथ दिया जा सकता है। यह 7.91bhp की पावर और 8.05nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स आने की उम्मीद जताई जा रही है। 2025 Hero Splendor Plus Price 90 हजार रुपये तक जा सकती है। फिलहाल 2025 हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories