Hero Xpulse 210: अगर आप एडवेंचर बाइक के शौकीन हैं, तो हीरो एक्सपल्स 210 मोटरसाइकिल आपके लिए एक कमाल का विकल्प साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने इस एडवेंचर स्टाइल बाइक को लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो ने इस बाइक को फरवरी में बुकिंग के लिए लाना था। मगर इसमें देरी की वजह से ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हीरो इस बाइक की बुकिंग मार्च मिड से शुरू कर सकती है। ऐसे में हीरो की बाइक के लिए काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
Hero Xpulse 210 में बड़ी विंडस्क्रीन के साथ मिलता है बोल्ड डिजाइन
एडवेंचर स्टाइल बाइक हीरो एक्सपल्स 210 में बड़ी विंडस्क्रीन, बोल्ड डिजाइन के साथ बड़ा स्टांस, आकर्षक हैडलैंप सेटअप, ऊपर उठा हुआ अपलिफ्ठ फ्रेंडर, स्लीक स्टाइल इंडीकेटर्स काफी अग्रेसिव लुक प्रदान करते हैं। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें, तो इसके बेस से लेकर टॉप वेरिएंट तक में 4.2 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है। इसके साथ नॉकल गार्ड, रियर पार्सल रैक, स्विचेबल ड्यूल चैनल एबीएस के साथ कई अन्य शानदार खूबियां दी गई हैं।
स्पेक्स | हीरो एक्सपल्स 210 |
इंजन | 210cc |
पावर | 24bhp |
टॉर्क | 20nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
हीरो एक्सपल्स 210 का इंजन देता है जबरदस्त राइडिंग एक्सपीरियंस
टू व्हील कंपनी हीरो ने इस एडवेंचर बाइक Hero Xpulse 210 में धांसू इंजन दिया है। इसमें 210cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह 24bhp की पावर और 20nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीप असिस्ट क्लच की सुविधा दी गई है।
इस खूबी की वजह से राइडर को काफी जबरदस्त राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। हीरो ने इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 185800 रुपये दिल्ली है। वहीं, डिलीवरी को लेकर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मार्च के आखिर में इसकी डिलीवरी स्टार्ट हो सकती है।