सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोKTM 160 Duke: स्पोर्टी और बोल्ड डिजाइन, ड्यूल चैनल एबीएस से बेहतर...

KTM 160 Duke: स्पोर्टी और बोल्ड डिजाइन, ड्यूल चैनल एबीएस से बेहतर होगा राइडिंग एक्सपीरियंस; क्या अफोर्डेबल प्राइस में मिलेगी हाई परफॉर्मेंस?

Date:

Related stories

KTM 160 Duke: टू व्हीलर सेगमेंट की नामचीन कंपनी केटीएम इन दिनों अपनी अपकमिंग बाइक को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। आगामी केटीएम 160 ड्यूक बाइक को आकर्षक डिजाइन के साथ ग्रैंड एंट्री ले सकती है। दो पहिया कंपनी केटीएम अपनी अपकमिंग बाइक केटीएम 160 ड्यूक को यूथ पर फोकस करके मार्केट में उतार सकती है। यही वजह है बीते कई दिनों से इंटरनेट पर केटीएम 160 ड्यूक की जोरो-शोरों से चर्चा है।

KTM 160 Duke Launch Date in India

बता दें कि टू व्हीलर कंपनी केटीएम अपनी आगामी बाइक को आधिकारिक तौर पर टीज कर चुकी है। मगर इसकी लॉन्च डेट ऑफिशियल नहीं हुई है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केटीएम 160 ड्यूक की इंडिया में लॉन्च डेट सितंबर 2025 रहने की संभावना जताई जा रही है।

KTM 160 Duke Price in India

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो दावा किया गया है कि केटीएम 160 ड्यूक की इंडिया में कीमत 1.70 से 1.80 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकती है। हालांकि, यह जानकारी अफवाहों पर आधारित है। कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केटीएम अपनी अपकमिंग बाइक को अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च कर सकती है।

केटीएम 160 ड्यूक में मिल सकता है एग्रेसिव और बोल्ड लुक

जानकारी के मुताबिक, आगामी KTM 160 Duke बाइक एग्रेसिव और बोल्ड लुक के साथ मार्केट में धावा बोल सकती है। मोटरसाइकिल में स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल सकता है। ऐसे में काफी युवा लोग इस बाइक पर अपना दिल हार सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग केटीएम 160 ड्यूक बाइक सेकेंड जेनरेशन केटीएम 200 ड्यूक बाइक के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। बाइक में स्ट्रीटफाइटर स्टांस, LED हेडलैंप और साइड पैनल पर नए ग्राफिक जोड़े जा सकते हैं। फ्रंट व्हील में USD फोर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन आने की संभावना है।

स्पेक्सकेटीएम 160 ड्यूक की लीक खूबियां
इंजन160cc
पावर25bhp
टॉर्क60Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड

केटीएम 160 ड्यूक की संभावित खूबियां और इंजन

कई लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी KTM 160 Duke बाइक में नए अंदाज के साथ कलरफुल LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस से बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है। साथ ही बाइक का कंट्रोल और स्टेबिलिटी भी बढ़िया होगी। वहीं, बाइक में 160cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन आने की उम्मीद है। यह 25bhp की ताकत और 60Nm का टॉर्क दे सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स आने की आशंका है। हालांकि, अभी तक केटीएम ने कोई भी डिटेल ऑफिशियल नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories