Wednesday, January 15, 2025
HomeऑटोMahindra BE 6e & XEV 9e के टॉप वेरिएट्स के बैटरी पैक...

Mahindra BE 6e & XEV 9e के टॉप वेरिएट्स के बैटरी पैक का हुआ खुलासा, टेस्ट ड्राइव, बुकिंग समेत क्या है डिलीवरी की लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

Mahindra BE 6e & XEV 9e: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में महिंद्रा ने बीते साल सबको हैरान करते हुए अपनी दो धाकड़ महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई गाड़ियां पेश की थीं। ऐसे में अगर आप अपनी पेट्रोल या डीजल कार से परेशान हो गए हैं तो Mahindra की Mahindra BE 6e और Mahindra XEV 9e पर विचार कर सकते हैं। कार मेकर ने महिंद्रा बीई 6ई और महिंद्रा एक्सईवी 9ई Electric Car की बैटरी पैक समेत टॉप वेरिएंट की खास डिटेल साझा की है।

Mahindra BE 6e & XEV 9e के टॉप वेरिएंट में बैटरी पैक का खुलासा

अगर आप किसी इलेक्ट्रिक कार को बुक करने की तैयारी कर रहे हैं तो महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई में से किसी एक को चुन सकते हैं। कंपनी ने Mahindra BE 6e के साथ Mahindra XEV 9e के बैटरी पैक की बड़ी डिटेल सामने आ गई है। महिंद्रा बीई 6ई Electric Car को लेकर कार मेकर ने बताया है कि 79kwh बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें 682 किलोमीटर की रेंज आएगी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 18.90 से लेकर 26.90 लाख रुपये है।
वहीं, महिंद्रा एक्सईवी 9ई गाड़ी में भी 79kwh का बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में R19 व्हील साइज आता है। इस गाड़ी में सिंगल चार्ज पर 656 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसका एक्सशोरूम दाम 21.90 से लेकर 30.50 लाख रुपये है।

स्पेक्सMahindra BE 6eMahindra XEV 9e
बैटरी79kwh79kwh
रेंज682KM656KM
पावर284bhp280bhp
टॉर्क380nm380nm

Mahindra BE 6e & XEV 9e की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग एंड डिलीवरी अपडेट

कार मेकर ने महिंद्रा बीई 6ई और महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कारों को कूपे एसयूवी के तौर पर तैयार किया है। Mahindra BE 6e और Mahindra XEV 9e Electric Car को INGLO प्लेटफॉर्म के कॉन्सेप्ट डिजाइन पर डेवलप किया गया है। Mahindra के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव 7 फरवरी, बुकिंग 14 फरवरी और गाड़ी की डिलीवरी मार्च 2025 से स्टार्ट हो सकती है। महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई को लेकर काफी लोग उत्साहित हैं। ऐसे में अगर आपको भी महिंद्रा की इन गाड़ियों को खरीदना है तो फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा।

महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई के हाईटेक फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कारों में कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। Mahindra BE 6e Electric Car में ड्यूल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनॉरमिक ग्लास रुफ, क्लाईमेट कंट्रोल, कनेक्टिड कार तकनीक जैसी खूबियां मिलती हैं। उधर, महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, पैनॉरमिक सनरुफ, मल्टी जोन एसी के साथ कई फीचर्स मिलते हैं। कार मेकर ने महिंद्रा बीई 6ई एंड एक्सईवी 9ई दोनों ही कारों को हाईटेक फीचर्स से लैस किया है। इनमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स और लेवल 2 एडीएएस की सुविधा भी दी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories