Monday, May 19, 2025
HomeऑटोMahindra Scorpio N vs Tata Safari दिवाली पर किसे खरीदना रहेगा फायदे...

Mahindra Scorpio N vs Tata Safari दिवाली पर किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा,  यहां देखें फीचर्स और कीमत की पूरी कंपेरिजन

Date:

Related stories

Mahindra Scorpio N vs Tata Safari: महिंद्रा और टाटा दोनों ही देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हैं। इन दोनों ने हर सेगमेंट में गाड़ियां पेश की हैं। हम यहां इन दोनों ही कंपनियों की दो ऐसी गाड़ियों का कंपेरिजन करने वाले हैं जो एसयूवी सेगमेंट में आती हैं और काफी चर्चित हैं। हम यहां महिंद्रा की तरफ से पेश की जाने वाली स्कॉर्पियो एन और टाटा सफारी के बीच फीचर्स के लिहाज से सभी अंतर बताने वाले हैं। जिससे कि आपको इन दोनों ही एसयूवी गाड़ियों के बारे में पूरा आईडिया लग जाएगा।

Mahindra Scorpio N की खूबियां

महिंद्रा की इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश किया जाता है। इसके डीजल इंजन की क्षमता 2198 सीसी की है तो पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का मिलता है। गाड़ी को ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ऑफर करती है। स्कॉर्पियो एन का डीजल इंजन 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। जबकि यह 3500 आरपीएम पर 172.45 बीएचपी की शक्ति निकालने का सामर्थ्य रखता है। इसे सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिली हुई है।

फीचर्स Mahindra Scorpio N
इंजन2198 सीसी डीजल इंजन
शक्ति3500 rpm पर 172.45 की शक्ति
टॉर्क400 एनएम का टॉर्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक
सेफ्टी रेटिंग5 स्टार ग्लोबल NCAP, 6 एयरबैग

Tata Safari में क्या मिलते हैं फीचर्स?

टाटा सफारी में 1958 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये 3750 आरपीएम पर 167.62 की शक्ति और 2500 आरपीएम पर 350 एनएम का टॉर्क निकाल सकता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स Tata Safari
इंजन1958 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन
अधिकतम शक्ति3750 आरपीएम पर 167.62 की शक्ति
टॉर्क350 एनएम का टॉर्क
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक और मैनुअल
गियरबॉक्स6 स्पीड गियरबॉक्स
सेफ्टी रेटिंग5 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग
फ्यूल टैंक50 लीटर

Mahindra Scorpio N vs Tata Safari की प्राइस

महिंद्रा स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट (Z2 Petrol MT 7 STR) की एक्सशोरूम कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए (Z8 L Diesel AT 4WD 7 STR) के लिए 24.54 लाख रुपये तक जाती है। वहीं टाटा सफारी की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख तक जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories