Mahindra Thar Roxx: अगर आप ऑफरोडिंग के लिए किसी सुरक्षित गाड़ी को घर लाने की सोच रहे हैं, तो महिंद्रा एंड महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप नहीं समझे, तो आपको बता दें कि हम महिंद्रा थार रॉक्स की बात कर रहे हैं। महिंद्रा थार रॉक्स के फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल के साथ सी शेप एलईडी हैडलैंप, फेम्ड टैललैंप, 19 इंच के अलॉय व्हील्स, मैटल रुफ के साथ एलईडी डीआरएलएस और पैनॉरमिक स्काईरुफ भी दिया गया है। ऐसे में इस एसयूवी को ऑफरोडिंग के लिए लेकर जाते हैं, तो राइ़डर्स को लुभावने लुक का अहसास हो सकता है।
Mahindra Thar Roxx में आते हैं कई प्रीमियम फीचर्स
वहीं, अगर हम महिंद्रा थार रॉक्स के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें काफी प्रीमियम थीम देखने को मिलती है। इसमें प्रीमियम हैदरेट सीट्स देखने को मिलती हैं। इसकी ट्विन डिजिटल स्क्रीन में एक नहीं, बल्कि कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें ड्राइवर को डिजिटल डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा हारमन कार्डन के तहत 9 स्पीकर साउंड सिस्टम को बेहतर बनाते हैं। इसकी वेंटिलिटिड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सीट्स एडजेस्टेबल मिलता है। वहीं, महिंद्रा कार मेकर ने इसमें सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईएसपी और लेवल 2 एडीएएस सुइट कई एडवांस खूबियों से लैस है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस एसयूवी को भारत NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
स्पेक्स | महिंद्रा थार रॉक्स |
इंजन | 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल-2.2 लीटर का mHawk डीजल |
पावर | 172bhp-150bhp |
टॉर्क | 370nm-370nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
महिंद्रा थार रॉक्स में मिलता है धांसू इंजन
कार मेकर ने Mahindra Thar Roxx में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 172bhp की पावर और 370nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं, इस फेमस एसयूवी में 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन भी आता है। यह 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क पैदा करता है। देसी कार मेकर ने इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है